वाशिंगटन: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान का बचाव नहीं करना और इस्लामाबाद से आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए कहना चीन की जिम्मेदारी है. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रयास में चीन द्वारा अवरोध पैदा करने पर भी चिंता जताई.


अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि चीन की यह जिम्मेदारी है कि वह पाकिस्तान का बचाव न करे और साथ ही आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान का आह्वान करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ खड़ा हो.’’


पुलवामा आतंकी हमले के बाद मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रयास किया गया था, लेकिन चीन ने इससे जुड़े प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘तकनीकी रोक’ लगा दी थी.


आपको बता दें कि इससे पहले आज व्हाइट हाउस में एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों खासकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ ठोस और निरंतर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं करता है और भारत पर अब एक भी हमला होता है तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ी समस्या खड़ी करने वाला होगा. यह दोनों देशों के बीच तनाव की वजह बनेगा और दोनों के लिए खतरनाक होगा.''


ये भी पढ़ें:

एसपी नेता रामगोपाल यादव का विवादित बयान, कहा- वोट के लिए जवानों को मारा गया


तमिलनाडु: अखबार पढ़ते वक्त दिल का दौरा पड़ने से विधायक की हुई मौत


श्रेय लेने वाली सरकार बताए, नीरव मोदी को भगाया किसने था- प्रियंका गांधी


टीवी एक्सट्रेस माहिका शर्मा ने कहा- मुझे इंस्टाग्राम पर भेजा जा रहा है अश्लील मैसेज


गोरखपुर: सरयू नदी में नहाने गए पांच छात्रों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम