US Mass Shooting: अमेरिका एक बार फिर फायरिंग से दहल उठा. मिसिसिपी (Mississippi) में मास शूटिंग की घटना सामने आई है. ग्रामीण अर्काबुतला काउंटी में शुक्रवार (17 फरवरी) को एक शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. पहले एक स्टोर और फिर अन्य जगहों पर गोलीबारी की गई. फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Mississippi Bureau of Investigation) के मार्टिन बेली (Martin Bailey) ने बताया कि वे जांच में सहायता कर रहे हैं.


फायरिंग से फिर दहला अमेरिका


सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मिसिसिपी के टेट काउंटी में शुक्रवार को सिलसिलेवार गोलीबारी के बाद कम से कम छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने कहा कि उन्हें गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई. इस मामले में एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया है.


मिसिसिपी के गवर्नर ने क्या कहा?


मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने ट्वीट किया, '' फायरिंग की घटना के लिए जिम्मेदार शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. हम मानते हैं कि उसने अकेले घटना को अंजाम दिया है. उसका मकसद अभी तक पता नहीं चला है. हम स्थिति की जांच करना जारी रखेंगे. कृपया इस दुखद हिंसा के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें. मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एमबीआई) को इस जांच में सहायता करने के लिए कहा गया है''. 


फायरिंग में 6 लोगों की मौत


टेट काउंटी शेरिफ ब्रैड लांस ने कहा कि सभी गोलीबारी अर्काबुतला कम्युनिटी के भीतर हुई. उन्होंने बताया कि पहले शूटिंग की घटना अर्काबुतला रोड पर एक स्टोर के अंदर हुई, जहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अर्काबुतला डैम रोड पर एक घर के अंदर एक महिला की भी मौत हो गई. घटना के दौरान उसका पति घायल हो गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसे गोली मारी गई थी या नहीं. कुल 6 लोगों की मौत हुई है.


फायरिंग की घटना की जांच


सीएनएन ने डब्ल्यूएमसी का हवाला देते हुए कहा कि अर्काबुतला डैम रोड पर एक गाड़ी के अंदर संदिग्ध को देखने के बाद टेट काउंटी के कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की गई है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के मार्टिन बेली ने बताया कि वे जांच में सहायता कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


US Helicopter Raid: पूर्वोत्तर सीरिया के हमले में मारा गया IS कमांडर हमजा अल होम्सी, अमेरिका का दावा- 4 अमेरिकी सैनिक भी घायल