America Firing: फायरिंग से फिर दहला अमेरिका, टेक्सास में शॉपिंग मॉल में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, 3 जख्मी
US Gun Firing: अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में फायरिंग (Firing) के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है.
America Gun Firing At Shopping Mall: अमेरिका में फिर से फायरिंग की घटना हुई है. टेक्सास के एल पासो शॉपिंग मॉल में बुधवार (15 फरवरी) को ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं. फायरिंग (Firing) की घटना में 1 शख्स की मौत हो गई हैं, जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद मॉल की तलाशी ली गई है. पुलिस ने फिलहाल आम लोगों को इस इलाके में आने से बचने की सलाह दी है.
पुलिस प्रवक्ता रॉबर्ट गोमेज (Robert Gomez ) ने कहा कि हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मॉल में गोलियां चलने से वहां दहशत फैल गई थी.
टेक्सास में शॉपिंग मॉल में फायरिंग
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि टेक्सास के एल पासो में सिएलो विस्टा मॉल में बुधवार शाम को चार लोगों को गोली मार दी गई. वहीं, रॉयटर्स ने पुलिस के हवाले से बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. मॉल की भी तलाशी ली गई है. एल पासो पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "पुलिस साइलो विस्टा मॉल के फूड कोर्ट में चली गोलियों के बाद सक्रिय है. लोग इस इलाके में आने से अभी बचें. कई एजेंसियां घटना को लेकर रिएक्ट कर रही हैं."
Mall scene is still active please avoid the area. Multiple agencies responding to the area.
— EL PASO POLICE DEPT (@EPPOLICE) February 16, 2023
फायरिंग की घटना के बाद दहशत
पुलिस प्रवक्ता रॉबर्ट गोमेज ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद स्थिति अराजक हो गई. जैसे ही मॉल में गोलीबारी हुई लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे थे. वहां मौजूद लोग डरे हुए थे. शॉपिंग मॉल में फायरिंग की घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.
फायरिंग के मामले में गिरफ्तारी
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग (Firing) की घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. पुलिस ने फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक और संदिग्ध की तलाश की रही है.
ये भी पढ़ें: