एक्सप्लोरर
Advertisement
अमेरिका के फ्लोरिडा में स्कूल में पूर्व छात्र ने की फायरिंग, 17 बच्चों की मौत, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले स्कूल का फायर अलार्म बजाया. फायर अलार्म बजते ही स्कूल में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
फ्लोरिडा: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक स्कूल में फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में 17 बच्चों की जान चली गई है. ये स्कूल फ्लोरिडा के पार्कलैंड इलाके में है. पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वाले का नाम निकोलस क्रूज है जो इसी स्कूल का छात्र रह चुका है.
19 साल के आरोपी छात्र निकोलस क्रूज को ब्रोवार्ड कंट्री स्कूल से निकाला दिया गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले स्कूल का फायर अलार्म बजाया. फायर अलार्म बजते ही स्कूल में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र ने गुस्से में आकर ये फायरिंग की है. कुछ दिन पहले ही उसकी गलत आदतों और गलत व्यवहार के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया था. आरोपी पूर्व छात्र स्कूल की हर चीज से पूरी तरह वाकिफ था.
इस हमले को अंजाम देने के लिए पहले उसने फायर अलार्म बजाया. इसके बाद जब स्कूल में अफरा-तफरी मच गई तो उसने फायरिंग शुरु कर दी. इस फायरिंग में 17 मासूम बच्चों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पूर्व छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिंडसे वाल्टर्स ने बताया कि राष्ट्रपति को फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी की जानकारी दे दी गई है. फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने बताया कि उन्होंने गोलीबारी को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत भी की है, वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना पर ट्विटर पर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है.
My prayers and condolences to the families of the victims of the terrible Florida shooting. No child, teacher or anyone else should ever feel unsafe in an American school.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 14, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement