(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
US Utah Firing: अमेरिका में गोलीबारी, घर के अंदर आठ लोगों की मौत, पांच बच्चों के शव बरामद
America Firing: अमेरिका में गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां एक घर में आठ लोगों की मौत हो गई है जिसमें पांच बच्चे शामिल हैं.
US Utah Firing: अमेरिका में एक बड़ी घटना हुई है. अमेरिकी राज्य यूटा में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई है. घर में हुई गोलीबारी में जिन आठ लोगों की मौत हुई है उनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि, अधिकारियों ने शूटिंग को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी है. शूटिंग उस शहर में हुई जहां की लगभग 8,000 आबादी है. ऐसे में शहर भर में इस घटना के बाद दहशत है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, गोली किसने और क्यों चलाई इसकी जांच चल रही है. शहर के अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि डरने की कोई बात नहीं. जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
पास के एक कार्यक्रम स्थल पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने न्यूयॉर्क टाइम्स को इस घटना के बारे में बताया कि वह पीड़ितों को अच्छी तरह से जानता है क्योंकि वे उसी चर्च में जाते थे जिसमें वह जाता था. उसने कहा,''हम सब हैरान और हतप्रभ हैं. यहां रहने वाले लोग अपने पड़ोसियों से बेहद प्यार करते हैं."
तीन दिनों के अंदर गोलीबारी में 130 से अधिक लोग मारे गए
अमेरिका में नव वर्ष (2023)के शुरुआती तीन दिनों के अंदर हुई गोलीबारी में 130 से अधिक लोग मारे गए हैं और 300 से अधिक घायल हुए हैं. गैर सरकारी संगठन ‘गन वायलेंस आर्काइव’ की ओर से मंगलवार को जारी डेटा में यह बात सामने आयी है. आंकड़ों के मुताबिक, साल की शुरुआत से अब तक अमेरिका में 131 लोग गलती से या जानबूझकर मारे गए हैं और 313 घायल हुए हैं.
क्रिसमस से पहले भी गोलीबारी
क्रिसमस से पहले भी मॉल ऑफ अमेरिका में गोलीबारी की घटना हुई थी. ब्लूमिंगटन के मेयर के मुताबिक, शूटिंग नॉर्डस्ट्रॉम डिपार्टमेंटल स्टोर के अंदर हुई थी. शूटिंग के बाद करीब 45 मिनट तक मॉल में ताला लगा रहा था, जिसके बाद दुकानदारों को घर जाने के लिए कहा गया था. मॉल ऑफ अमेरिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घटना का वीडियो शेयर किया था.