Texas Shooting: टेक्सास के मेडिकल सेंटर में फायरिंग, दो कर्मचारियों की मौत, हिरासत में आरोपी
Firing In Texas: अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वॉशिंगटन के बाद अब टेक्सास में आज दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Texas Firing: टेक्सास के मेथोडिस्ट डलास मेडिकल सेंटर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में आरोपी ने दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी युवक को गोलीमार कर घायल कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मरने वालों की पहचान नहीं हुई है.
डलास पुलिस ने आरोपी की पहचान 30 वर्षीय नेस्टर हर्नांडेज़ के रूप में की. हर्नान्डेज को मेथोडिस्ट हेल्थ पुलिस ने इससे पहले भी गिरफ्तार किया था. डलास पुलिस ने कहा कि हर्नान्डेज का एक आपराधिक रिकॉर्ड है और गोलीबारी के समय वह पैरोल पर था. उसकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. यह भी नहीं पता लग पाया है कि उसे कितने समय के लिए अस्पताल में भर्ती रखा गया था.
अब सुरक्षित है अस्पताल
गोलीबारी को लेकर भी फिलहाल जानकारी नहीं मिली है. इसके पीछे का मकसद पता लगाने की कोशिश की जा रही है. मेथोडिस्ट हेल्थ ने कहा कि अस्पताल अब सुरक्षित है. यहां अब किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. साथ ही उन्होंने दो कर्मचारियों की हत्या पर दुख जताया है. उनका कहना है कि उनके परिवार के दो प्रिय लोगों को खोने से वह बेहद दुखी हैं.
वॉशिंगटन में फायरिंग
बीते दिन भी अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में फायरिंग हुई. इस घटना में भी दो लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन संदिग्ध मौके से फरार हो गए थे, जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान पिंकम और ज़ाचरी होल्ट के रूप में की.
ये भी पढ़ें: