SPY Balloon Row: अमेरिका के आसमान में फिर दिखा संदिग्ध गुब्बारा, 50 हजार फीट ऊपर उड़ता दिखा व्हाइट बैलून
Chinese SPY Balloon News: अमेरिका ने इससे पहले 4 फरवरी को चाइनीज बैलून को मार गिराया था, जिसके बाद दोनों देशों में तल्खी बढ़ गई.
![SPY Balloon Row: अमेरिका के आसमान में फिर दिखा संदिग्ध गुब्बारा, 50 हजार फीट ऊपर उड़ता दिखा व्हाइट बैलून America SPY Balloon Row Balloon Seen Again US Airspace After Chinese Spy Balloon Shot Down Big worry for joe Biden SPY Balloon Row: अमेरिका के आसमान में फिर दिखा संदिग्ध गुब्बारा, 50 हजार फीट ऊपर उड़ता दिखा व्हाइट बैलून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/c9169357ab9773e64cd2918d1e932a6f1676862036511282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balloon Seen in US Airspace: अमेरिका और चीन के बीच स्पाई बैलून को लेकर विवाद जारी है. इस बीच अमेरिका के आसमान में एक बार फिर से बैलून देखा गया है. जानकारी के मुताबिक ये सफेद बैलून है और अमेरिका के हवाई क्षेत्र में करीब 40-50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी इसे लेकर अलर्ट हैं. बैलून की निगरानी की जा रही है. हालांकि ये अभी पता नहीं चल पाया है कि ये किस तरह का बैलून है और कहां से आया है?
इससे पहले अमेरिका ने शनिवार (18 फरवरी) को स्पाई बैलून को लेकर चीन को चेतावनी दी थी और कहा था कि दोबारा ऐसी हरकत न हो.
अमेरिका ने दी थी चीन को चेतावनी
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने 18 फरवरी को चीन के टॉप डिप्लोमेट वांग यी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी एयरस्पेस में जासूसी गुब्बारे (SPY Balloon) भेजने को गैर जिम्मेदाराना बताया था और ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी थी. अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने ट्विटर पर कहा था, "चीन के राजनयिक वांग यी से मुलाकात की. मैंने चाइनीज निगरानी गुब्बारे की घुसपैठ की निंदा की और जोर देकर कहा कि ऐसा फिर कभी नहीं होना चाहिए.''
चीन के भी तेवर तल्ख
चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अगर अमेरिका स्पाई बैलून वाले मसले को ज्यादा बढ़ाता है तो उसे नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. चीन ने एक बार फिर से आरोप लगाया कि अमेरिका लगातार इस मसले से फायदा उठाने की कोशिश में है. चीन का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 18 फरवरी को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की.
चाइनीज बैलून को मार गिराने पर बढ़ी तल्खी
चीनी विदेश मंत्रालय ने 13 फरवरी को दावा किया था कि अमेरिका ने पिछले एक साल में 10 से अधिक बार हमारे एयरस्पेस में बैलून उड़ाए हैं. बता दें कि अमेरिका की ओर से 4 फरवरी को दक्षिण कैरोलिना के तट पर एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई है. अमेरिकी वायुसेना ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर दो फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को भी मार गिराया था. फरवरी में ही कनाडा के आसमान में भी एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का मार गिराया गया था.
ये भी पढ़ें:
Brazil: ब्राजील में बारिश के बाद बाढ़ ने मचाया हाहाकार, 24 लोगों की मौत- बचाव जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)