पालतू बिल्ली को मारकर कच्चा खा गई महिला, जानें कितनी मिली सजा?
Cruelty on Animals : अमेरिका के ओहियो में सामने आई इस घटना को लोगों की रूह कांप गई. वहीं, जज ने भी इस आश्चर्य जताते हुए कहा कि कोई व्यक्ति किसी जानवर के साथ ऐसा कैसा कर सकता है.
Woman Convicted for Cruelty on Animal : संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य ओहियो, मदर ऑफ प्रेसिडेंट्स के नाम से जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका के अब तक 7 राष्ट्रपति ओहियो के रहने वाले थे. लेकिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ओहियो कुछ खास पसंद नहीं है. चुनावी अभियानों के दौरान अपनी रैलियों ने डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये आरोप लगाते रहे थे कि हैती शरणार्थी ओहियो में बिल्लियों को मारकर खा रहे हैं. बता दें कि ट्रंप ने ये आरोप बेवजह नहीं लगाए थे.
दरअसल, ओहियो में अगस्त महीने में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें एक महिला पालतू बिल्ली को मारकर कच्चा खा गई थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और अदालत ने उसे सजा सुनाई.
क्या था पूरा मामला
16 अगस्त को ओहियो के स्प्रिंगफील्ड से लगभग 270 किलोमीटर दूर एक महिला ने सड़क के बीच में पालतू बिल्ली को अपने पैरों से दबाकर उसकी गर्दन मरोड़ दी. इससे बिल्ली के मर जाने के बाद उसने बिल्ली को कच्चा चबा लिया.
जब स्थानीय लोगों ने ये क्रूरता देखी तो उनकी आत्मा कांप गई. ये क्रूरतापूर्ण घटना को देखकर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पैरों में खून और उसके मुंह पर बिल्ली के रोएं देखे. जिसके बाद तुरंत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और अब जाकर उस महिला को कोर्ट ने सजा सुनाई है.
कोर्ट ने इस अपराध के लिए क्या दी सजा?
पालतू बिल्ली को कच्चा खा जाने वाली इस 27 साल की इस महिला का नाम एलेक्सिसस फेरेल है. जिसे कोर्ट ने इस क्रूरतापूर्ण अपराध के लिए एक साल की सजा दी गई है. महिला को सजा सुनाते हुए जज ने कहा, ‘ये बेहद गंभीर मामला है. कोई किसी जानवर के साथ ऐसा कैसे कर सकता है. मैं यह घटना जानकर ही हैरान हूं. आप समाज के लिए खतरा हैं.’
अमेरिकी निवासी है आरोपी महिला
ओहियो के सीनेटर और अब अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस ने महिला को पहले हैती शरणार्थी बताकर इस मामले को जोर-शोर से उठाया था. जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना को लेकर कमला हैरिस को घेरा था. इस घटना से जुड़े एक वीडियो को एलन मस्क ने भी शेयर किया था. हालांकि जांच के बाद महिला की पहचान अमेरिकी नागरिक के रूप में हुई.
यह भी पढ़ेंः FBI का नया चीफ बनने के बाद क्या-क्या करने वाले हैं काश पटेल? जानिए उनकी प्लानिंग