Covid In US: अमेरिका में टीका लगा चुके लोगों को भी क्रूज यात्रा से बचने की सलाह, ये है वजह
Covid-19 In America: अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश के नागरिकों से क्रूज यात्रा से बचने का आग्रह किया है. अधिकारियों ने कहा कि कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है.
Covid-19 In US: कोविड-19 का ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) दुनियाभर के देशों में तेजी से फैल रहा है. अमेरिका में भी ओमिक्रोन से संक्रमण के मामलों में रफ्तार देखी जा रही है. इस बीच अमेरिका ने अपने नागिरकों को क्रूज यात्रा (Cruise Travel) से बचने की सलाह दी है भले ही यात्रा करने वाले को पूरी तरह से टीका क्यों न लगाया गया हो. अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को देश के नागरिकों से क्रूज यात्रा से बचने का आग्रह किया. अधिकारियों ने कहा कि कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. इसलिए संक्रमण से बचने के लिए लोग क्रूज यात्रा से बचें तो बेहतर होगा.
अमेरिका में क्रूज यात्रा से बचने की सलाह
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की वेबसाइट पर कहा गया है कि क्रूज यात्रा को लेकर नोटिस को लेवल 4 पर अपग्रेड किया गया है. जिसमें कोविड-19 से संक्रमण का जोखिम काफी अधिक है. नोटिस में आगाह करते हुए कहा गया है कि क्रूज यात्रा के दौरान पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को भी कोविड -19 वेरिएंट से संक्रमित होने और संक्रमण के फैलने का खतरा हो सकता है. सीडीसी के मुताबिक 15 से 29 दिसंबर के बीच अमेरिकी जल क्षेत्र में 5,013 कोविड-19 के मामले थे जो पिछले दो हफ्तों के स्तर से 31 गुना अधिक थे.
क्रूज उद्योग के लिए नई चुनौती
अमेरिका के अधिकारियों ने लोगों को आगाह किया है कि क्रूज जहाजों पर कोविड-19 से संक्रमण होने की संभावना बहुत अधिक होती है. जहाजों पर लोगों के बीच कोरोना आसानी से फैलता है, भले ही पूरी तरह से टीका या फिर बूस्टर डोज क्यों न लगाया गया हो. लोगों को टीकाकरण और अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है. गुरुवार को रॉयल कैरेबियन (Royal Caribbean) ने कोविड के मामलों में तेजी के कारण 331 में से 16 क्रूज यात्रा को संशोधित या रद्द कर दिया. बहरहाल ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में रफ्तार ने क्रूज उद्योग के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: Ukraine मुद्दे पर Biden-Putin की हुई फोन पर बातचीत, USA ने जताई यूक्रेन सीमा पर तनाव कम होने की उम्मीद