Arctic Winter Storm: अमेरिका इन दिनों ठंड का प्रकोप झेल रहा है. यहां मौसम ऐसा है कि पाइप में ही पानी जम गया है, लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. अमेरिका के न्यू हैम्पशायर के माउंट वॉशिंगटन में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. सरकार ने न्यू यॉर्क, मैसाचुसेट्स और रोड आइलैंड सहित 6 राज्यों में रहने वाले 16 मिलियन (करीब डेढ़ करोड़) लोगों को विंड-चिल मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.
अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि यह डीप फ्रीज मौसम कम समय के लिए रह सकता है, मगर सुन्न कर देने वाली ठंडी हवाएं लोगों के लिए खतरा पैदा करेंगी. भयंकर ठंडे मौसम को देखते हुए बोस्टन और वॉर्सेस्टर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
बोस्टन में इमरजेंसी की घोषणा
बोस्टन के मेयर मिशेल वू ने रविवार को इमरजेंसी की घोषणा करते हुए शहर के लोगों की सहायता के लिए वॉर्मिंग सेंटर खोले. नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि यह इस पीढ़ी की सबसे अधिक ठंड है. बोस्टन शहर में ठंड से सबकुछ अस्त-व्यस्त हो गया और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं.
यहां का तापमान -39 डिग्री सेल्सियस
अमेरिका के वेदर सर्विस के बॉब ओरेवेक ने कहा कि शुक्रवार की शुरुआत में पूर्वी कनाडा से लेकर अमेरिका में बहने वाली आर्कटिक हवाएं अमेरिकी मैदानों पर केंद्रित थीं. काबेतोगामा, मिनेसोटा, ओंटारियो बॉर्डर में तापमान माइनस 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह अमेरिका की सबसे ठंडी जगह थी. वहीं, नेशनल वेदर सर्विस के वैज्ञानिक ब्रायन हर्ले ने कहा कि -40 का तापमान कई दशकों में होता है.
और भी लुढ़क सकता है पारा
ब्रायन हर्ले ने कहा कि माउंट वॉशिंगटन स्टेट पार्क के पूर्वोत्तर में शुक्रवार की शाम को तापमान माइनस 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, कनाडा के उत्तरी आर्कटिक वेदर स्टेशन यूरेका में हवा का तापमान शुक्रवार की सुबह माइनस 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बोस्टन में शनिवार के दिन का तापमान -8 और रात का तापमान -20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अनुमान लगाया गया है कि अमेरिका में आने वाले समय में पारा और भी लुढ़क सकता है.
यह भी पढ़ें: पेशावर हमले से दहशत में पाकिस्तानी, अब हुकूमत ने तालिबानी नेताओं से ही मांगी मदद, कहा- TTP को कंट्रोल करें...