अमेरिका: रेस्टोरेंट में बीयर पीने आए शख्स ने टिप के तौर पर दिए 3,000 डॉलर, जानिए क्यों
रेस्टोरेंट बंद करने के फैसले से खुश होकर एक शख्स ने 3,000 डॉलर यानी करीब 2,22,540 रुपये की टिप दे दीरेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि वह और उसके रेस्टोरेंट एम्प्लॉय उस शख्स के आभारी हैं जिसने उनके बारे में सोचा
कोरोना महामारी के कारण जहां दुनियभर में लाखों लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं कई लोगों की मौतें भी हुई हैं. ऐसे में अमेरिका में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक रेस्टोरेंट के मालिक ने रेस्टोरेंट को बंद रखने का फैसला किया. इस फैसले से खुश होकर रेस्टोरेंट में बियर पीने आए एक शख्स ने उन्हें 3,000 डॉलर यानी करीब 2,22,540 रुपये की टिप दी. इसके बाद से ये मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
रेस्टोरेंट बंद होने की खबर से था खुश
ये घटना रविवार को घटी जब नाइट टाउन नाम के रेस्टोरेंट में शख्स बीयर पीने आया. जब शख्स ने ये बात सुनी कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए रेस्टोरेंट को बंद कर दिया जाएगा तो वो बेहद खुश हुआ. उसने बीयर मंगवाया और बैठकर पीने लगा. जाते-जाते शख्स ने उस बीयर के लिए 3,000 डॉलर की टिप छोड़ी. रेस्टोरेंट के मालिक ब्रेंडन रिंग ने फेसबुक के जरिए बताया कि शख्स ने पहले बीयर की कीमत 7 डॉलर भी पे किया.
रेस्टोरेंट मालिक ने शख्स के प्रति जताया आभार
रेस्टोरेंट के मालिक के मुताबिक, शख्स को जब पता चला कि रेस्टोरेंट लंबे समय के लिए बंद होने वाला है तो उसने टिप के तौर पर 3,000 डॉलर दिए. हालांकि, उसने टिप लौटाने के लिए शख्स का पीछा भी किया. शख्स ने कहा कि वो ये टिप रेस्टोरेंट के चार एम्प्लॉय में बांट दे. उसने जल्द रेस्टोरेंट खुलने की भी प्रार्थना की. रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि वह और उसके रेस्टोरेंट एम्प्लॉय उस शख्स के आभारी हैं जिसने उनके लिए ये सोचा.
ये भी पढ़ें अमेरिका: डोनल्ड ट्रंप ने मानी हार, सत्ता ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने को दी मंजूरी अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की