शिकागो: अमेरिका के ओकलाहोमा में 2015 में परेड देख रहे एक भारतीय एमबीए छात्र और तीन अन्य को अपनी कार से कुचलकर मार डालने के मामले में 26 साल की एक महिला को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. कोर्ट ने कल एडेसिया चैंबर्स को यह सजा सुनायी.


साल 2015 को 24 अक्तूबर के हादसे में जिन लोगों की मौत हुई थी उनमें 23 साल की एमबीएस छात्र निकिता नकाल, पति-पत्नी बोनी जीन स्टोन और मार्विन लायली स्टोन (दोनों 65 साल) और दो साल की नन्हीं नाश लुकास थे. मुम्बई की निकिता, एडमंड में सेंट्रल ओकलाहोमा यूनिवर्सिटी की छात्रा थी.


इस हादसे में कई घायल भी हुए थे जिनमें 10 साल के करीब नौ बच्चे भी थे. चैंबर्स को इस हादसे में हताहत हुए लोगों के प्रति बड़ा अफसोस था. उसने कहा, ‘‘काश, मैं अपना अतीत बदल पाती. मेरे संवेदना हताहतों के साथ है. मैं उस दिन से परेशान हूं.’’