अमेरिका: कैलिफोर्निया में कोविड-19 वैक्सीन का गलत डोज देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों लोगों को फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन का जरूरी डोज से कम दिया गया. ओकलैंड के टीकाकरण केंद्र पर हजारों लोग 1 मार्च को पहुंचे थे. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि न सिर्फ गलत डोज का मुद्दा सामने आया, बल्कि बहुत सारे लोगों ने टीकाकरण केंद्र पर सिरिंज की कमी की भी शिकायत की, जिसके चलते सभी को कोविड-19 वैक्सीन नहीं मिल पाई.
टीकाकरण केंद्र पर दिया गया कोविड-19 वैक्सीन का गलत डोज
दो गुमनाम मेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों के हवाले से मीडिया ने खबर दी. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने माना है कि फाइजर की वैक्सीन के निर्धारित डोज की मात्रा 0.3-ml होनी चाहिए, लेकिन कैलोफोर्निया में टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे 43, 00 लोगों को फाइजर की वैक्सीन का मात्र 0.2 ml डोज की मात्रा का इस्तेमाल किया गया.
सिरिंज की समस्या के कारण कोविड-19 वैक्सीन का डोज बहुत कम लोगों को लगाया गया. राज्य के अधिकारियों ने मीडिया से पुष्टि की कि गलत डोज दिए जाने की घटना का मामला 1 मार्च की सुबह को सामने आया, लेकिन पहचान कर ली गई और दोपहर 2 बजे तक हल कर लिया गया.
फाइजर की वैक्सीन के निर्धारित डोज की मात्रा 0.3-ml जरूरी
टीकाकरण केंद्र का संचालन करनेवाली दोनों एजेंसी कैलिफोर्निया ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज और फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी को मामले की जानकारी नहीं थी. मंगलवार को मीडिया में रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद एजेंसी को जानकारी हुई. उसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग, अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवाओं के अलावा फाइजर ने मंगलवार को भूल पर चर्चा करने के लिए मीटिंग बुलाई.
स्वास्थ्य महकमे के एक वरिष्ठ अधिकारी अली बे ने मीडिया आउटलेट को शुक्रवार को बताया कि मार्च को डोज लगवाने वाले लोगों को 'नुकसान नहीं पहुंचा है या नुकसान नहीं पहुंचेगा अगर हम ये मान लें कि उन्होंने वैक्सीन का थोड़ा कम डोज हासिल किया है.' उस तारीख पर जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उन्हें अतिरिक्त मेडिकल केयर लेने की सलाह नहीं दी जा रही है, बे ने आश्वासन दिया कि मरीजों को अगर आपातकालीन बूस्टर की जरूरत होगी, तो उन्हें 'फौरन' सूचित किया जाएगा.
‘हॉल ऑफ फेम’ के लिए इंदिरा नूई, मिशेल ओबामा, मिया हम्म समेत 9 महिलाओं को चुना गया
Albatross: 70 साल की उम्र में दुनिया के सबसे बुजुर्ग जंगली पक्षी ने चूजे को दिया जन्म