वाशिंगटनः कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित देश भारत के लिए विश्व भर से मदद के हाथ उठ रहे हैं. कोई देश ऑक्सीजन भेज रहा है तो कोई वेंटिलेटर सप्लाई कर रहा है. आपदा की इस घड़ी में कोई भी भारत को मदद करने से पीछे नहीं हट रहा है. इस बीच व्हाईट हाउस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि अमेरिका भारत की हर संभव मदद के लिए खड़ा है. व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक के सामानों की आपूर्ति अमेरिका की ओर से भारत को किया जा रहा है.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सामानों की आपूर्ति गुरुवार से शुरू होगी और अगले सप्ताह तक जारी रहेगी, जिसमें 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर, 15 मिलियन N-95 मास्क और 1 मिलियन रैपिड डायग्नोस्टिक परीक्षण शामिल हैं.
अमेरिका भारत को भेजेगा दवा की डोज
व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिका ने एस्ट्राज़ेनेका कंपनी को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द ज्यादा डोज का उत्पादन किया जाए और भारत को भे जाए. भारत भेजने के लिए अमेरिका एस्ट्रानेनेका कंपनी को वैक्सीन की 20 मिलियन से अधिक खुराक बनाने की अनुमति देगा.
व्हाइट हाउस ने सहायता को लेकर कहा, "अमेरिका ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में भारत ने जिस मुस्तैदी के साथ हमारे साथ खड़ा रहा उसे देखते हुए अब अमेरिका भारत की ज़रूरत के समय मदद करने के लिए दृढ़ संकल्पित है."
ब्रिटेन भारत को फिलहाल नहीं देगा कोरोना वैक्सीन की डोज, जानें क्या है कारण