वाशिंगटन: अमेरिका में प्रमुख मीडिया संस्थानों ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को विजेता बताए जाने के बीच उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को खुद को विजयी घोषित किया.


ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘इस चुनाव में मैं जीता, वह भी बड़े अंतर से.’’ हालांकि कई मीडिया संस्थानों ने अपनी खबरों में बताया है कि ट्रंप चुनाव हार चुके हैं और अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे. ट्विटर ने तुरंत ही ट्रंप के ट्वीट के साथ यह संदेश डाल दिया कि ‘‘जब यह ट्वीट किया गया तब संभवत: आधिकारिक स्रोतों ने विजेता की घोषणा नहीं की थी.’’


किसी भी राज्य ने जो बाइडेन को विजेता घोषित नहीं किया है- ट्रंप


ट्रंप ने चुनाव में धांधली के आरोपों को दोहराया. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों के भीतर ‘‘कुछ गड़बड़ी हुई है’’ और पेन्सिल्वेनिया में लाखों मत अवैध तरीके से लिए गए. डोनाल्ड ट्रंप अभी हार मानने को तैयार नहीं हैं. ट्रंप ने कहा है कि वो सोमवार से कानूनी लड़ाई और तेज करेंगे और तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक ईमानदारी से वोटों की गिनती पूरी नहीं हो जाती.


जिस वक्त प्रमुख मीडिया संस्थानों ने बाइडेन की जीत की खबर जारी की उस वक्त ट्रंप वर्जीनिया में गोल्फ खेल रहे थे. उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि जो बाइडेन विजेता के तौर पर झूठा प्रचार कर रहे हैं. इस काम में मीडिया के उनके कुछ साथी उन्हें मदद कर रहे हैं, आखिर ये सभी क्यों नहीं चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. साफ बात है कि पूरे चुनाव नतीजे अब भी बहुत दूर हैं. जो बाइडेन को अभी तक किसी भी राज्य ने विजेता घोषित नहीं किया है.


यह भी पढ़ें.


अमेरिका में दिखा एक ओर जश्न का माहौल तो दूसरी ओर निराशा, देखें ट्रंप और बाइडेन के समर्थकों की सड़कों पर उतरी तस्वीरें


India China border Dispute: भारत-चीन सीमा पर तनाव घटाने पर हुए राजी, 8वें राउंड बातचीत में बनी सहमति