कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद की पीठ थपथपाई है. उन्होंने भारत का नाम लेकर कहा है कि 10 मुल्कों से ज्यादा अमेरिका में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जा चुकी है. रविवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे. इस मौके पर उन्होंने अपने किए गए प्रयासों के बारे में बताया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस की लड़ाई में उसने भारत समेत 10 मुल्कों से ज्यादा टेस्टिंग की है. फिलहाल अमेरिका में 4.18 मिलियन लोगों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने आंकड़ों के हवाले से इसे दुनिया में रिकॉर्ड बताया. संक्रमण की पहचान के लिए किए जा रहे उपायों पर उन्होंने कहा, "भारत, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, कनडा, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, फ्रांस और ऑस्ट्रिया से ज्यादा हमने अपने मुल्क में टेस्टिंग की है." इस मौके पर ट्रंप ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनका देश सुरक्षित है. उन्होंने कहा, “हमें सुरक्षित रहना है. हम कुछ भी बंद करना नहीं चाहते. और ना ही बंद करने जा रहे हैं बल्कि इसे हम ज्यादा अच्छे और चरणबद्ध तरीके से करने जा रहे हैं.”
उन्होंने ये भी कहा कि उनके अधिकारी गवर्नरों के संपर्क में हैं. हालांकि उनमें कुछ ऐसे भी हैं जिनकों किसी हालत में संतुष्ट नहीं किया जा सकता. यहां तक कि अगर आपने कल इलाज ढूंढ लिया तब भी ऐसे लोगों की त्योरी चढ़ी रहेगी. ये चतुर लोग शिकायत करने का मौका तलाश कर लेंगे. महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों पर उन्होंने खुद की पीठ थपथपाई. उन्होंने बताया कि महामारी के खिलाफ जंगी पैमाने पर लड़ाई जारी है. फिलहाल अमेरिका शानदार काम कर रहा है. उन्होंने अपनी जोरदार रणनीति को क्रेडिट देते हुए कहा कि हम अनगिनत जिंदगियों को बचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ जंग में आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा.
जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन में दी जाएगी छूट, ईंट भट्ठों को शुरू करने के दिए गए आदेश