America: व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका, रूसी आक्रामकता के खिलाफ दुनिया को एकजुट करने के प्रयासों के तहत भारत से निकट संपर्क बनाए हुए है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को कहा, ‘‘हम रूसी आक्रामकता के खिलाफ खड़े होने के लिए दुनिया को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत भारत से निकट संपर्क बनाए हुए हैं. इसका अर्थ है कि लागू किए गए प्रतिबंधों का पालन और क्रियान्वयन करना.’’
उन्होंने बताया कि अमेरिका के उप सुरक्षा सलाहकार दिलीप सिंह ने इस संबंध में वार्ता के लिए हाल में भारत की यात्रा की थी. साकी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम रूसी आक्रामकता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए देशों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. हम पिछले 15 महीनों में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भारत की जरूरत के समय चिकित्सकीय आपूर्ति तथा टीके मुहैया कराने में उसके अहम साझेदार रहे हैं और हम उनके साथ इस संबंध में मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’’
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन दो ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) देशों भारत तथा ऑस्ट्रेलिया की भविष्य में यात्रा करेंगे. बाइडन के जल्द ही जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जाने की योजना है.
भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अहम बयान दिया
अभी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अहम बयान दिया है. भारत ने कहा यूक्रेन के लोगों के मानवाधिकार की रक्षा होनी चाहिए. भारत ने कहा कि यूक्रेन के हालात पर मार्च 2022 में हुई चर्चा के बाद हालात खराब हुए हैं और इसका सबसे ज़्यादा असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ा है. भारत ने अपनी ये बात संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक के विशेष सत्र के दौरान कही. भारत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यूक्रेन संघर्ष पर हमारी स्थिति दृढ़ और सुसंगत रही है. हम सामने आ रही घटनाओं को लेकर बेहद ही चिंतित हैं और हमेशा से हिंसा की तत्काल समाप्ति और दुश्मनी को खत्म करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: जी-7 नेताओं ने यूक्रेन को सैन्य और रक्षा मदद जारी रखने की घोषणा की, पुतिन पर साधा निशाना