America: यौन उत्पीड़न मामले में मिशिगन विश्वविद्यालय हुआ समझौते के लिए तैयार, 49 करोड़ डॉलर पर हुई सहमती
University of Michigan: विश्वविद्यालय के एक पूर्व क्रीड़ा चिकित्सक द्वारा यौन उत्पीड़न मामले में विश्वविद्यालय 49 करोड़ अमेरिकी डॉलर का समझौता करने के लिए तैयार हो गया है.
University of Michigan: मिशिगन विश्वविद्यालय उन सैंकड़ों लोगों के साथ 49 करोड़ अमेरिकी डॉलर का समझौता करने के लिये तैयार हो गया है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय के एक पूर्व क्रीड़ा चिकित्सक ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. समझौते में शामिल लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अटॉर्नी पार्कर स्टिनर ने कहा कि इस समझौते में 1,050 लोग शामिल होंगे. बीती रात इस समझौते को लेकर सहमति बनी है.
आज जारी किया जाएगा बयान- विश्वविद्यालय के प्रवक्ता रिक फिट्जगेराल्ड
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता रिक फिट्जगेराल्ड ने समझौते की पुष्टि की और कहा कि इस संबंध में बुधवार यानी कि आज बयान जारी किया जाएगा. स्टिनर ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि रॉबर्ट एंडरसन द्वारा प्रताड़ित 1,050 लोगों और मिशिगन विश्वविद्यालय के बीच समझौते पर सहमति बन गई है.' एंडरसन ने 1966 से लेकर 2003 में सेवानिवृत्ति तक विश्वविद्यालय में काम किया और वह विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य सेवा के निदेशक व फुटबॉल सहित कई एथलेटिक टीमों के चिकित्सक थे.
कई खिलाड़ियों ने लगाया था एंडरसन पर यौन शोषण का आरोप
कई फुटबॉल खिलाड़ियों और अन्य एथलीटों ने एंडरसन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. एंडरसन की 2008 में मृत्यु हो गई थी.
यह भी पढ़ें.
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस को लेकर इतने दिनों तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा लाल किला