भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चीन के रवैए पर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है. अमेरिका का कहना है कि इंडिया-चीन बॉर्डर की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन जिस तरह का बर्ताव कर रहा है वह चिंताजनक है. फॉरेन अफेयर्स की हाउस कमेटी के चैयरमैन एलियट एंजेल ने चीन को भारत के साथ विवाद का समाधान करने के लिए कहा है.
एलियट एंजेल ने कहा, ''मैं चीन के एलओसी पर बर्ताव को लेकर चिंतित हूं. चीन एक बार फिर धमकाने की कोशिश कर रहा है. पड़ोसियों के साथ इंटरनेशनल कानून के मुताबिक विवाद सुलझाने किी बजाए वह पड़ोसियों को धमकाने का काम कर रहा है.''
अमेरिका का कहना है कि सभी देशों को कानून का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा, ''सभी देशों के लिए एक जैसे नियम हैं. इन्हीं की वजह से हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां सिर्फ ताकत ही सब कुछ सही तय नहीं करती. मैं चीन से अपील करता हूं कि वह नियमों का पालन करे और भारत के साथ कूटनीतिक तरीके से बॉर्डर को लेकर विवाद को सुलझाए.''
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप दोनों देशों के बीच विवाद को लेकर मध्यस्थता की बात कर चुके हैं. हालांकि चीन यह कहता रहा है कि उसे भारत के साथ विवाद सुलझाने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है.
भारत की तरफ से साफ किया गया है कि वह अपने पड़ोसी के साथ अच्छे रिश्ते कायम करने की अपनी नीति पर कायम है. हालांकि रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह ने यह चेतावनी भी दी है कि वह किसी भी कीमत पर देश के गौरव पर आंच नहीं आने देंगे.
सीमा विवाद पर बोला चीन- स्थिति स्थिर, दोनों पक्षों के पास बे रोक-टोक संपर्क की व्यवस्था