Jack Smith’s Report on Donald Trump: अमेरिकी न्याय विभाग ने मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को डोनाल्ड ट्रंप के 2020 के चुनाव को पलटने के कोशिशों पर स्पेशल काउंसेल जैक स्मिथ की रिपोर्ट जारी की. यह रिपोर्ट अभियोजक की आखिरी कार्यवाही है, जिनके ऐतिहासिक आपराधिक मामलों को डोनाल्ड ट्रंप की पिछले साल नवंबर में हुई जीत ने विफल कर दिया था.
इस रिपोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चार-गिनती वाला अभियोग लाने के स्मिथ के फैसले का जानकारी होने की उम्मीद की जा रही है. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 2020 में जो बाइडेन से चुनाव में मिली हार के बाद वोटों के कलेक्शन और सर्टिफिकेशन को रोकने की साजिश रची थी.
ट्रंप पर राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी दस्तावेजों को रखने का आरोप
रिपोर्ट के दूसरे भाग में उस मामले का विवरण दिया गया है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप पर 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील दस्तावेजों को अवैध रूप से अपने पास रखने का आरोप लगाए गए थे. हालांकि अमेरिका के न्याय विभाग ने यह तय किया है कि रिपोर्ट के उस हिस्से को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. वहीं, इस मामले में ट्रंप के दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है.
ट्रंप के चुनाव जीतने पर दोनों मामलों को लिया वापस
उल्लेखनीय है कि जैक स्मिथ ने पिछले सप्ताह ही न्याय विभाग को छोड़ दिया है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दोनों मामलों को पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद वापस ले लिया था. क्योंकि न्याय विभाग की एक दीर्घकालिक नीति है जिसके तहत राष्ट्रपति पद पर बैठे किसी व्यक्ति पर मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए.
ट्रंप ने स्मिथ को कहा- पागल
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है और जैक स्मिथ को पागल कहा. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने इन मामलों को अपने कैम्पेन और राजनीतिक आंदोलनों को नुकसान पहुंचाने के लिए राजनीति से प्रेरित बताया.
यह भी पढे़ंः Crude Oil Price: रूसी तेल पर अमेरिका की तिरछी नजर से भारत में बढ़ेगी महंगाई! जानिए कब आने वाला है संकट