रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी प्लानिंग, पुतिन को मनाना होगा कड़ी चुनौती
Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन के जारी युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया प्लान तैयार किया है. हालांकि यह प्लान कितना सफल होगा ये देखना दिलचस्प होगा.
Trump’s Plan For Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से दुनिया के कई देश प्रभावित हैं. लंबे समय से चल रहे इस युद्ध को रोकना बड़ी चुनौती है. हालांकि, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए नई प्लानिंग की है. ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध के लिए सेवानिवृत्त जनरल कीथ केलाग को अपने विशेष सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है. सेवानिवृत्त कीथ केलाग अमेरिका में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. अब उनके सामने रूस-यूक्रेन युद्ध के विशेष दूत के रूप में दोनों देशों के बीच जारी युद्ध को खत्म करने की चुनौती है. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का ऐलान किया था, जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी ट्रंप ने कीथ केलाग को सौंपी है.
कीथ के पास युद्ध को लेकर है खास प्लान
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कीथ केलाग के पास के पास एक खास प्लान है. ट्रंप ने केलाग की नियुक्ति के साथ यूक्रेन युध्य को खत्म करने के लिए उनकी शांति योजना को भी अपनाया है. केलाग के प्लान में युद्ध विराम, वार्ता और यूक्रेन को सैन्य सहायता में बदलाव के बिंदु शामिल हैं. हालांकि कीथ केलाग की योजना आसान नहीं है. इसमें कई चुनौतियां भी शामिल हैं. जिसमें रूस की मांगों से निपटने और पश्चिमी देशों में एकता बनाए रखने जैसे कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब ढूंढ़ना बड़ी चुनौती है.
यूक्रेन का नाटो में शामिल होना पुतिन की नाराजगी का कारण
अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के लिए लिखते हुए सेवानिवृत्त कीथ केलाग ने युद्ध को लेकर अपनी शांति योजना के बारे में विस्तार से बताया, जिसके तहत वह रूस-यूक्रेन युद्ध को रूकवाने की उम्मीद रखते हैं. केलाग ने कहा, ‘यूक्रेन की नाटो सदस्यता असलियत में एक बहुत दूर की संभावना है. ऐसे में इसे सुरक्षा गारंटी के व्यापक शांति समझौते के बदले में अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया जाना चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘रूसी राष्ट्रपति पुतिन की काफी नाराजगी यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के कारण है. ’
यह भी पढ़ेंः 'एक हमले में 14 ठिकाने होंगे तबाह', भारत की अग्नि-5 मिसाइल पर रूस के खुलासे से टेंशन में पाक और चीन