इमरान खान के आरोपों पर अमेरिका ने दिया जवाब, पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
अमेरिकी प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि, इन आरोपों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी डगमगा रही है, अगर वो बहुमत साबित नहीं कर पाए तो जल्द उन्हें पद से हटाया भी जा सकता है. इसी बीच इमरान खान ने देश के नाम एक संबोधन किया, जिसमें उन्होंने अपनी तरफ से सफाई दी और आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. इसी दौरान उन्होंने अमेरिका की तरफ इशारा करते हुए ये कहा कि, अमेरिका की तरफ से धमकी वाली चिट्ठी मेरे खिलाफ थी और उसमें अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र था.
अमेरिका ने दिया इमरान को जवाब
अब अमेरिका की तरफ से इमरान खान के इस आरोप को लेकर जवाब दिया गया है. अमेरिकी प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि, इन आरोपों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. हम पाकिस्तान की संवैधानिक व्यवस्था और शासन का सम्मान करते हैं. हम पाकिस्तान में होने वाले घटनाक्रम पर नजदीकी से नजर बनाए हुए हैं.
इमरान खान ने क्या कहा था?
अपने संबोधन के बीच में अमेरिका का नाम लेकर इमरान खान ने दावा करते हुए कहा कि, अमेरिका की तरफ से धमकी वाली चिट्ठी आई थी. वो चिट्ठी मेरे खिलाफ थी. उन्होंने कहा कि चिट्ठी में अविश्वास प्रस्ताव की बात थी. चिट्ठी में कहा गया था कि इमरान खान अगर प्रधानमंत्री रहे तो हमारे रिश्ते आपके मुल्क के साथ खराब हो जाएंगे. चिट्ठी में कहा गया कि इमरान खान चला जाए तो पाकिस्तान को माफ करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई.