US News: क्या डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से अभी भी होती है बातचीत? रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा
Donald Trump With Kim Jong: मैगी हैबरमैन (Maggie Haberman) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लिखी अपनी किताब 'द कॉन्फिडेंस मैन' (The Confidence Man) में यह खुलासा किया है.
![US News: क्या डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से अभी भी होती है बातचीत? रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा America White House former president Donald Trump Un Report contact with North Korea Kim Jong Un US News: क्या डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से अभी भी होती है बातचीत? रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/d802f4a1e22cc8d0bda11ec3510b3742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Donald Trump in Contact With Kim Jong: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह के बीच अच्छे संबंध अभी भी बरकरार हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा करते हुए सहयोगियों से कहा है कि वो व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के संपर्क में रहते हैं. अमेरिकी न्यूजपेपर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टर मैगी हैबरमैन (Maggie Haberman) ने ट्रंप के हवाले से बताया है कि जहां तक उन्हें पता है ट्रंप और किम जोंग उन के संबंधों में स्थिरता है. हैबरमैन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लिखी अपनी किताब 'द कॉन्फिडेंस मैन' (The Confidence Man) में यह खुलासा किया है.
अभी भी किम जोंग उन से संपर्क में हैं ट्रंप!
उत्तर कोरिया की ओर से लगातार मिसाइल टेस्ट (Missile Test) किए जाने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय तनाव काफी बढ़ा हुआ है. फिलहाल अमेरिका उत्तर कोरिया की हरकतों से काफी नाराज है. इस बीच ट्रंप की उत्तर कोरिया से दोस्ती लोगों को सोचने पर मजबूर करती है. डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2018 में ये बताया था कि उन्हें और किम जोंग उन को पत्रों का आदान-प्रदान करने के बाद प्यार हो गया. हालांकि दोनों के बीच बैठकें भी हुईं थी लेकिन उत्तर कोरियाई तानाशाह के मिसाइल परीक्षणों और सख्त बयानबाजी को रोक पाने में विफलता ही मिली थी.
ट्रंप के दावों में कितनी सच्चाई?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैबरमैन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के दावों की पुष्टि नहीं की जा सकती और न ही सच हो सकता है. वो जो कहते हैं और जो वास्तव में हो रहा होता है इन दोनों के बीच अंतर होता है. लेकिन ट्रंप लोगों को बता रहे हैं कि उनका किम जोंग उन के साथ संपर्क है और बातचीत होते रहती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा है कि किम जोंग उन एकमात्र विदेशी नेता है जिनसे वो संपर्क में हैं. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में किम जोंग उन के साथ पत्राचार राष्ट्रपति के उन 15 बक्सों में शामिल था जिसे नेशनल आर्काइव्स (National Archives) ने पिछले महीने ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से बरामद किया था. हालांकि ट्रंप या फिर उनके किसी प्रतिनिधि की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें:
Space Launches In 2022: चीन ने बनाया अपना 2022 का स्पेस प्लान, 50 से अधिक स्पेस लॉन्च की है तैयारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)