Guatemala migrant set a woman on fire: रविवार सुबह अमेरिका में एक दुखद घटना हुई. ग्वाटेमाला के एक प्रवासी ने कथित तौर पर एक महिला को ट्रेन में आग लगाकर उसकी हत्या कर दी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना कोनी द्वीप के स्टिलवेल एवेन्यू सबवे स्टेशन पर सुबह करीब 7:30 बजे हुई.
जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर यह हत्या की उसकी पहचान 33 वर्षीय सेबेस्टिन जैपेटा के रूप में हुई है. वो लगभग एक साल पहले ग्वाटेमाला से अमेरिका में दाखिल हुआ था. यह स्पष्ट नहीं है कि वह वैध रूप से या अवैध रूप से देश में दाखिल हुआ.
रविवार शाम पुलिस आयुक्त जेसिका टिश सहित न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के अधिकारियों ने बताया, 'जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, आरोपी पीड़िता के पास गया. उसने पीड़िता के कपड़ों में आग लगा दी. उसने आग लगाने के लिए लाइटर का इस्तेमाल किया. कुछ ही सेकंड में महिला पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई.'
पुलिस ने आगे बताया कि स्टेशन पर गश्त कर रहे अधिकारी धुएं को देखकर ट्रेन के अंदर गए. घटनास्थल पर उन्होंने पाया कि एक महिला पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई है. तुरंत आग बुझाई गई, हालाकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. महिला की मौत हो गई थी.
कैसे पकड़ा गया आरोपी
घटना के बाद आरोपी सेबेस्टिन जैपेटा घटनास्थल पर ही था. वह ट्रेन के डिब्बे में एक सीट पर बैठा पाया गया. कैमरे में उसकी फुटेज कैद हो गई. संदिग्ध की जानकारी और तस्वीरों को जनता के सामने जारी करने के बाद, हाई स्कूल के तीन छात्रों ने उस व्यक्ति को पहचान लिया और 911 पर कॉल किया. इसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशन पर रोका गया, जहां अधिकारी चढ़े, उस व्यक्ति की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने महिला की हत्या क्यों की इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.