America Abortion Rights Protest: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (America Supreme Court) ने गर्भपात (Abortion) के अधिकार का कानूनी दर्जा खत्म कर दिया जिसके बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद से महिलाओं (Women) समेत सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. वहीं, अब महिलाओं ने देशव्यापी सेक्स स्ट्राइक (Sex Strike) की धमकी दे डाली है. महिलाओं ने कहा कि जब तक वो खुद गर्भवती नहीं होना चाहती तब तक वो किसी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं बनाएंगी. 


अमेरिकी महिलाएं हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वो अनचाहे प्रेग्नेंसी का जोखिम नहीं उठा सकतीं जिस कारण ना तो वो अब अपने पति या किसी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं बनाएंगी. बताया जा रहा है कि अमेरिका के 50 राज्यों में से 26 राज्यों ने गर्भपात को कानूनी तौर पर प्रतिबंधित करने की तैयारी शुरू कर दी है. 


सोशल मीडिया पर #sexstrike ट्रेंड 


न्यूयॉर्क में सड़कों पर विरोध कर रही एक महिला ने कहा कि हमारे मन में सुप्रीम कोर्ट को लेकर डर है. उन्होंने कहा मुझे ऐसे लोगों की खोज है जो सामूहिक सेक्स स्ट्राइक को फॉलो कर सकें. महिला ने आगे कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद हमारे पास नारा लगाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है. बता दें, कोर्ट के खिलाफ ये मांग इतनी बढ़ गई है कि सोशल मीडिया पर #sexstrike ट्रेंड करने लगा है. एक अन्य शख्स ने कहा कि, महिलाओं के इस अधिकार को जब तक कानूनी मान्यता नहीं मिल जाती तब तक सेक्स स्ट्राइक जारी रखेंगे. 


देश के सभी राज्यों में विरोध


बता दें, अमेरिका के ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंसा भड़कते देखी गई. फैसले के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों ने कई इमारतों में तोड़फोड़ की. कोर्ट के फैसले के बाद दो दिन लगातार देशभर में प्रदर्शन होते दिखे. बताया जा रहा है कि सभी राज्यों की महिलाएं सड़कों पर उतरीं और फैसले पर अपना विरोध जताया.  


यह भी पढ़ें.


Maharashtra Crisis: संजय राउत का बागी विधायकों पर वार, ट्वीट कर कहा- जाहिल और चलती फिरती लाशें...


Parliament: संसद परिसर में बंदरों को भगाने का अजीब तरीका, 4 लोग निकालेंगे लंगूर की आवाज, इतने मिलेंगे पैसे