American Airlines Covid-19: दुनिया भर में कोरोना महामारी से संक्रमण के बीच लोगों को कई कोविड-19 प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग अभी भी कोविड नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं. इस बीच अमेरिका में एक विमान यात्री (Flight Passenger) की छोटी सी लापरवाही ने पायलट को विमान वापस करने पर मजबूर कर दिया. विमान के एक यात्री ने कोविड मास्क (Mask) नहीं पहना तो फ्लाइट को ही बीच रास्ते से वापस कर लिया गया. मियामी से लंदन जाने वाले एक अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) जेटलाइनर को बीच उड़ान से वापस लौटा लिया गया. बताया जा रहा है कि विमान के यात्री ने कोविड नियमों के तहत फेस्क मास्क पहनने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया.
मास्क नियम तोड़ा तो फ्लाइट वापस
एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) की फ्लाइट 38 मियामी से लंदन (Miami to London) की सेवा के साथ एक यात्री की फेस मास्क (Face Mask) न पहनने की जिद की वजह से लौटा लिया गया. पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई थी जिसके बाद बोइंग 777, 129 यात्रियों और 14 के चालक दल को लेकर मियामी में वापस उतरा. एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जब विमान उतरा तो पुलिस ने बिना किसी बहस के उस यात्री को विमान से उतार दिया.
ये भी पढ़ें:
फिलहाल उड़ान भरने से आरोपी यात्री प्रतिबंधित
अमेरिकन एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि आगे की जांच लंबित रहने तक इस यात्री को एयरलाइन के साथ उड़ान भरने से प्रतिबंधित लोगों की सूची में रखा गया है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जनवरी 2021 में कहा था कि वह उन लोगों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करेगा जो अमेरिकी घरेलू उड़ानों में मास्क पहनना अनिवार्य करने वाले नियमों का उल्लंघन करते हैं. बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं और इस बीच टीकाकरण अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: