ईरान के पास बचे हैं आखिरी कुछ पल! ट्रंप के आदेश के बाद क्या इस देश का नक्शा बदल देगा परमाणु बमवर्षक B-2 बॉम्बर
Trump Intimidate Ali Khamenei: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को नए परमाणु समझौते को लेकर धमकी भरी एक चिट्ठी भेजी है. इसमें ट्रंप ने ईरान पर हमले की चेतावनी दी है.

US-Iran Conflicts : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिया देश ईरान को परमाणु समझौते को लेकर आखिरी चेतावनी दे दी है. जिसके बाद अब ईरान के पास के पास मात्र दो ही ऑप्शन बचे हैं. इसमें या तो ईरान संयुक्त राज्य अमेरिका की बात मान लें या फिर ईरान को अमेरिका के भयानक हमले का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, अब सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप के आखिरी आदेश का इंतजार है.
ट्रंप के आदेश पर बी-2 बॉम्बर को किया जा रहा तैनात
ईरान के साथ परमाणु समझौते को लेकर विवाद के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका के परमाणु बम गिराने वाले सबसे ताकतवर विमान B-2 बॉम्बर अमेरिका के मिसौरी के व्हाइटमैन एयरफोर्स बेस से ब्रिटेन की डिएगो गार्सिया पर इकट्ठा होने लगी है, जहां से उसका निशाना 2300 किलोमीटर दूर ईरान है.
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को अल्टीमेटम दिया था, जो कि अब खत्म होने वाला है. वहीं, दूसरी ओर, ट्रंप ने इजरायल को ईरान के न्यूक्लियर साइटों पर हमला करने के लिए भी अनुमति दे दी है.
ट्रंप ने खामेनेई को दे दी है आखिरी चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में 7 मार्च को ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को एक धमकी के भरी चिट्ठी भेज दी है. इस चिट्ठी में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर सीधी बातचीत करने के लिए ईरान को चेतावनी और दो महीने का वक्त दिया गया था. ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि वो या तो अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर साइन करे या फिर ईरान पर अमेरिका की ओर से होने वाले हमले का इंतजार करे. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के दिए अल्टीमेटम में अब सिर्फ 5 हफ्ते का ही समय बच गया है.
वहीं, एक्सियोस की रिपोर्ट में कहा कि ईरान ने ओमान के रास्ते से अमेरिका के व्हाइट हाउस को कुछ मैसेज भेजा है. हालांकि, ईरान ने उस मैसेज में क्या लिखा है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आए हैं. जबकि दूसरी ओर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा, “जब तक अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से दबाव बनाया जाता रहेगा, तब तक ईरान अमेरिका के साथ कोई बातचीत नहीं करेगा.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

