नई दिल्ली: अमेरिकी आयोग USCIRF यानी यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. गौरतलब है कि कल ही NAM की विडियो कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने बिना नाम लिए भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए मुसलमानों को दोष दिए जाने को झूठा आरोप लगाया था.


USCIRF ने अपनी सालाना रिपोर्ट के पाकिस्तान चैप्टर में आरोप लगया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हालात बहुत खराब हैं और खास कर हिंदुओं, सिखों और क्रिश्चियनों का पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर जबरन धर्म-परिवर्तन कराया जा रहा है.


गौरतलब है कि हाल ही के सालों में पाकिस्तान में एक के बाद एक कई हिन्दुओं, सिखों और क्रिश्चियनों के जबरन धर्म-परिवर्तन के मामले सामने आए हैं. बहुत से मामलों मे तो जबरन हिन्दू और सिख लड़कियों के धर्म-परिवर्तन करा के उनकी मर्जी के खिलाफ उनकी शादियां तक कर दी गई. भारत सरकार भी लगातार हर स्तर पर इन मामलों को उठा रही थी.


ये भी पढ़ें-


COVID-19 की दवा बनाने की दिशा में भारत का बड़ा कदम, रेमेडिसविर पर मिली कामयाबी- रिपोर्ट


Explained : देश में शराब की खपत कितनी है और राज्य सरकार की आमदनी में इसका हिस्सा कितना है?