Kathleen O'Neal Gear Personal Library Photos: किताबों से इश्क हो तो ऐसा की लोग पूरी दुनिया में आपकी चर्चा करने को मजबूर हो जाए. ऐसा ही कुछ काम एक अमेरिकी कपल ने कर दिखाया है. 32000 हजार किताबों वाली इस कपल की पर्सनल लाइब्रेरी की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इसे देख इंटरनेट यूजर हैरान हैं कि इस कपल ने किताबों का इतना बड़ा कलेक्शन आखिर कैसे किया.
क्यों लाइब्रेरी होती है खास
देखा जाए तो लाइब्रेरी कुछ मायनों में खास हैं. शायद यह किताबों की कतारों और उनकी मादक गंध है जो नए लेखकों की तलाश का वादा लिए पुराने पसंदीदा लेखक का नॉस्टैल्जिया (Nostalgia) संग लिए रहती है. वजह जो भी हो यह समझ पाना बहुत मुश्किल नहीं है कि किताबों से इश्क करने वाले किताबों के ढेरों में क्यों गुम हो जाते हैं.
कई शौकीन रीडर्स के लिए एक पर्सनल लाइब्रेरी होना एक ख्वाब है. बहुत से लोगों को न केवल पढ़ने में, बल्कि किताबें इकट्ठा करने में बहुत आनंद आता है. किताबों का ऐसा ही आशिक ऐसा ही एक अमेरिकी कपल कैथलीन ओ'नील गियर का भी है जिनकी पर्सनल लाइब्रेरी के किताबों के कलेक्शन की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर यूजर्स दंग रह गए हैं.
32 हजार किताबों वाला इश्क
हजारों किताबों वाली पर्सनल लाइब्रेरी की फोटो को एक अमेरिकी पुरातत्वविद् और लेखक यूजर कैथलीन ओ'नील गियर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस कपल ने अपनी निजी लाइब्रेरी की कई फोटो ट्विटर पर डाली हैं. इसमें लगभग 32,000 किताबें हैं. लाइब्रेरी की फोटो के साथ इस अमेरिकी कपल ने ट्विटर पोस्ट में समझदारी और गहराई भरा कैप्शन लिखा है, "हमारी निजी लाइब्रेरी में लगभग 32,000 किताबें हैं. मुझे लगता है कि अन्य लोगों ने कार और नावें खरीदीं ..." इस लाइब्रेरी की फोटो देख ऐसे लगता है कि लाइब्रेरी में किताबें करीने और खूबसूरती से रखी गई हैं.
लोगों ने है सराहा
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किए जाने के बाद से अमेरिकी कपल ओ'नील गियर की पोस्ट को दो मिलियन बार देखा गया और 44,500 से अधिक लाइक्स मिले. करीब तीन हजार यूजर्स ने पोस्ट को रीट्वीट किया है. एक यूजर ने कॉमेंट किया, "मुझे इस पर गर्व और विनम्रता दोनों है!" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे अभी बहुत जलन हो रही है!" एक अन्य यूजर ने कहा, "वाह, अब यह एक निजी लाइब्रेरी है."
एक अन्य यूजर ने कहा, "हां, मेरे पास लगभग बराबर संख्या में मेरे किंडल पर किताबें हैं और मैं इन्हें अपने साथ लगभग कहीं भी ले जा सकता हूं ... और मेरे पास अभी भी मेरे सभी सामानों के लिए जगह है." किताबों को प्यार करने वाले एक शख्स ने कॉमेंट किया, "मैं किताबों से भरे घर में पला-बढ़ा हूं; हमारे पास बुकशेल्फ से बने कमरे के डिवाइडर थे. अब मेरे पास शायद बाईं ओर उतनी ही लंबी दीवार है, लेकिन वे पूरे घर में बिखरी हुई हैं. मुझे किताबें बेहद पसंद हैं!" कई यूजर्स ने अपनी किताबों के कलेक्शन के साथ अपनी निजी लाइब्रेरी को भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ेंः