Viral Video: शख्स ने बॉलीवुड गानों पर किया धमाकेदार डांस, दीपिका के 'घूमर' गाने पर भी नाचता दिखा
अमेरिका के रहने वाले एक शख्स की डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड फिल्मी गानों से लेकर पंजाबी गानों पर नाचते हुए ये शख्स दिखा.
अमरिका: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वाशिंगटन के रहने वाले इस शख्स की कई डांस की वीडियो सुर्खियां बटोर रही हैं. वाशिंगटन का रहने वाला रिकी एल पॉन्ड नाम का ये शख्स बॉलीवुड गानों पर नाचते हुए दिखाई दे रहा है.
पॉन्ड खुद को 'डांसिंग डैडी' के नाम से बताते हैं. वो अपनी डांस की वीडियो में अपने परिवार और बच्चों के साथ नाचते हुए दिखाई देते हैं. दरअसल, पॉन्ड टिक-टॉक से पॉपुलर होना शुरू हुए थे जो अब इंस्टाग्राम पर लोगों का दिल जीत रहे हैं.
पॉन्ड ने दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए उनके गाने 'घूमर' पर डांस का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो पर हजारो की संख्या में लाइक्स मिले. वहीं, तमाम लोगों ने कमेंट कर बेहद प्यार दिया.
View this post on Instagram
इससे पहले उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म लूडो का गाना 'ओ बेटा जी' के गाने पर वीडियो शेयर किया था. जिसको लोगों ने बेहद पसंद किया. इस वीडियो को 2 दिन में करीब 54 हजार से अधिक लाइक्स मिले.
View this post on Instagram
पॉन्ड ना केवल बॉलीवुड गानों पर नाचते हुए दिखें है बल्कि उन्होंने पंजाबी गानों से लेकर तमिल गानों पर भी डांस किया हैं.
यह भी पढ़ें.
WHO की टीम से घबराया चीन? कोविड उत्पत्ति जांच की नहीं दी इजाजत, टेड्रोस ने जताई नाराजगी