अमेरिकी अखबार का चीन से तीखा सवाल, लिखा- मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी, फिर उसे क्यों दे रहे हो छूट?
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने चीन द्वारा बार-बार यूएन में मसूद अजहर के लिए किए जाने वाले वीटो को लेकर लिखा है कि वो वैश्विक आतंकवादी" साबित हो चुका है, फिर चीन उसे आतंकवाद की छूट क्यों दे रहा है?
न्यूयॉर्क: अमेरिका के एक प्रमुख दैनिक अखबार ने लिखा है कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में "वैश्विक आतंकवादी" साबित हो चुका है, फिर चीन उसे आतंकवाद की छूट क्यों दे रहा है? मसूद अजहर को बचाने के चीन के एक और प्रयास पर सवाल उठाते हुए कहा, "पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद का सरगना "साबित हो चुका खतरा" है. लेकिन बीजिंग इस्लामाबाद के साथ अपनी सदाबहार दोस्ती को लेकर "परेशान" है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के संपादकीय बोर्ड ने "चीन द्वारा एक जिहादी का बचाव: बीजिंग ने कश्मीर हत्यारे पर प्रतिबंध की UN की कोशिश को किया बाधित" शीर्षक से एक संपादकीय छापा है. इस संपादकीय में कहा गया है कि पाकिस्तान में जिहादी क्षेत्रों के खिलाफ सार्थक वैश्विक कार्रवाई के बिना भारत "जाहिर तौर पर यह निष्कर्ष निकाल सकता है कि उसके पास सैन्य तनाव बढ़ाने के अलावा बहुत कम विकल्प हैं."
गौरतलब है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अजहर को "वैश्विक आतंकवादी" घोषित करने की भारत की कोशिश में चौथी बार बाधा डाली. भारत ने इस कदम को निराशाजनक बताया. संपादकीय बोर्ड ने पूछा, "अजहर एक साबित हो चुका खतरा है. चीन उसे आतंकवाद की छूट क्यों दे रहा है?"
वॉल स्ट्रीट जर्नल के संपादकीय में कहा गया है, "बीजिंग पाकिस्तान के साथ अपनी सदाबहार दोस्ती में खटास लाने से झिझक रहा है और इसका एक कारण कूटनीतिक है. अमेरिका ने पिछले साल इस्लामाबाद को दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती की थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए अफगानिस्तान में आतंकवादियों का सहयोग करने का हवाला दिया तथा चीन इसी खाई को भरना चाहता है."
संपादकीय में कहा गया है कि पुलवामा हमले के बाद से ही वैश्विक ध्यान अब पाकिस्तान में आतंकवादियों का सफाया करने पर है लेकिन चीन पहले ही इस्लामाबाद पर अंतरराष्ट्रीय दबाव को कम कर रहा है.
घंटी बजाओ: देखिए फुल एपिसोड