वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेट महिला सांसदों पर की गई नस्लीय टिप्पणी को लेकर निशाने पर आ गए हैं. अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नस्लीय टिप्पणी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 235 डेमोक्रेटिक सांसदों के अलावा चार रिपब्लिकन और एक निर्दलीय सांसद ने भी वोट किया. प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत मे है.
प्रस्ताव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नस्लीय टिप्पणियों की कड़ी निंदा की गई है, जिसमें कहा गया कि इस टिप्पणी ने नए अमेरिकियों और अश्वेत लोगों के प्रति डर और नफरत को बढ़ाया है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय की डेमोक्रेट महिला सांसदों के समूह पर हमला बोलते हुए कहा था कि जो अमेरिका से घृणा करते हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिये.
ट्रंप ने ट्वीट में कहा था, ''हमारा देश स्वतंत्र, खूबसूरत और बहुत सफल है. अगर आप हमारे देश से घृणा करते हैं, या आप यहां खुश नहीं हैं, तो आप जा सकते हैं!''
डेमोक्रेट सांसदों ने ट्रंप ने पहले ही ट्रम्प की टिप्पणीय नस्लीय करार दिया था. डेमोक्रेट सांसदों ने कहा कि ट्रंप के कथित नस्लीय ट्वीट उनके सांसदों मिनिसोटा की इल्हान उमर, न्यूयॉर्क की एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्तेज, मिशिगन की राशिदा तलाइब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली को लेकर कहे गये थे.
डोनाल्ड ट्रंप का फरमान-अमेरिका से नफरत है तो देश छोड़कर चले जाओ