एक्सप्लोरर
Advertisement
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम टेरीजा से मुलाकात की
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ मुलाकात की और ब्रेग्जिट की सराहना करते हुए कहा कि इससे ब्रिटेन को उसकी ‘खुद की पहचान’ मिलेगी. राष्ट्रपति बनने के बाद किसी विदेशी नेता के साथ यह उनकी पहली शिखर बैठक है. ट्रंप ने मे का व्हाइट हाउस पहुंचने पर अभिवादन किया. संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन से बाहर निकलने के ब्रिटेन के फैसले के प्रति अपना समर्थन दोहराया और कहा, ‘‘एक मुक्त और स्वतंत्र ब्रिटेन दुनिया के लिए वरदान है और हमारे संबंध कभी इतना मजबूत नहीं रहे.’’
दोनों नेताओं ने कहा कि वे अमेरिका और ब्रिटेन के व्यापार संबंधों को मबजूत बनाने के लिए काम करेंगे. मे ने कहा कि ट्रंप ने इस साल के आखिर में ब्रिटेन का आधिकारिक दौरा करने का उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. ट्रंप ने ब्रेग्जिट का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि एक बार यह हो जाने पर आप खुद की पहचान रखेंगे और आप उन लोगों को देश में रख सकेंगे जिनको चाहते हैं.’’ मे ने यह भी कहा कि ट्रंप ने नाटो के लिए 100 फीसदी समर्थन की बात कही है.
दोनों नेताओं की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी क्योंकि दोनों देश व्यापार पर सहमति बनाने और ब्रेग्जिट के बाद नये समझौते की भूमिका तैयार करने की कोशिश में हैं. ओवल कार्यालय में पहुंचने के बाद ट्रंप की किसी भी विदेशी नेता के साथ आमने-सामने की यह पहली मुलाकात थी. ट्रंप ने बीते शुक्रवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. ट्रंप के साथ मुलाकात से पहले मे ने फिलाडेल्फिया मे कहा कि सरकार से इतर तत्वों के उभरने को देखते हुए अब अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को अपने नेतृत्व को आगे बढ़ाना होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion