वॉशिंगटन: आज पूरी दुनिया नए साल का स्वागत कर रही है लेकिन लगता है ये साल अमेरिका और ईरान के रिश्तों में और खटास लेकर आएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी सरकार को ट्वीट कर धमकी दी है. उन्होंने ट्वीट किया- हमारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जिंदगियां खत्म होने के लिए ईरान को जिम्मेदार माना जाएगा. वे इसकी बड़ी कीमत चुकाएंगे और ये कोई चेतावनी नहीं है. ये धमकी है. हैप्पी न्यू ईयर.
कुछ इस तरह से हुआ साल 2020 का स्वागत
उन्होंने लिखा, ''इराक के अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा चुकी है. हमारे सैनिक मौके पर पहुंच चुके हैं. मैं इराक के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने तेजी से प्रतिक्रिया दी.''
क्या है मामला
दरअसल अमेरिका ने हाल ही में ईरानी आतंकवादियों पर हवाई हमला किया था, जिसके विरोध में इराक की राजधानी स्थित अमेरिकी दूतावास परिसर में हमला हुआ है. अमेरिकी सेना ने हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. प्रदर्शनकारी अमेरिकी दूतावास के परिसर में घुस गए और एक सुरक्षा चौकी को आग भी लगा दी. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया और अमेरिकी रक्षा सचिव ने इलाके में सैनिक भेजने की घोषणा की है.
अमेरिका ने किया था हवाई हमला
रविवार को अमेरिका ने कताइब हिज्बुल्लाह नाम के आतंकी संगठन के ठिकानों पर हवाई हमला किया था जिसमें करीब 25 आतंकी मारे गए थे. अमेरिका ने दावा किया था कि शुक्रवार को इराक स्थित उसके सैन्य ठिकाने पर हुए हमले के जवाब में ये कार्रवाई की गई थी.
ये हुआ था मंगलवार को
मंगलवार को इराक की राजधानी बगदाद में इस अमेरिकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. बगदाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारी पहुंचे और फिर हिंसक हो गए. इन लोगों ने पत्थरबाजी की और सुरक्षा चौकियों में आग लगा दी. इसके बाद दीवार फांद कर ये लोग अंदर पहुंच गए. ये देख कर अमेरिकी सैनिकों ने आंसू गैस के गोले छोड़े. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रेनेड्स का भी इस्तेमाल किया गया था.
2020 का शानदार आगाज, नए साल के स्वागत में आतिशबाजी से चमक उठा आसमान