नई दिल्लीः जलवायू परिवर्तन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वर्चुअल समिट का आयोजन करने जा रहे हैं. क्लाइमेंट चेंज पर होने जा रहे इस शिखर सम्मेलन के आयोजन में दुनिया के कई बड़े देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इस शिखर सम्मेलन में भारत समेत साउथ एशिया से बांग्लादेश और भूटान के प्रमुखों को बुलावा भेजा गया है. वहीं इस आयोजन में जो बाइडेन ने पाकिस्तान को अनदेखा कर दिया है, जिस पर हर कोई हैरानी जता रहा है.
बाइडेन ने किया पाकिस्तान का अनदेखा
दरअसल बाइडेन प्रशासन ने क्लाइमेट चेंज को लेकर आयोजित होने जा रहे वर्चुअल समिट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आमंत्रित नहीं किया है. जिसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि अब पाकिस्तान ने अमेरिका की नजरों में अपनी अहमियत खो दी है. जिसे लेकर पाकिस्तान की जनता में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
भारतीय पीएम मोदी को भी मिला आमंत्रण
फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन क्लाइमेट चेंज के इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इस वर्चुअल समिट के लिए खासतौर पर रूस, चीन, भारत, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इजरायल, जापान, मैक्सिको और कोलंबिया समेत कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. वहीं अमेरिका के इस शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान की अनदेखी की गई है. बता दें कि इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 22 और 23 अप्रैल को किया जाएगा.
पाकिस्तान ने इस मामले में बोलते हुए कहा है कि इस शिखर सम्मेलन में उन देशों को आमंत्रित किया गया है जो क्लाइमेट चेंज से काफी बूरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान प्रशासन का कहना है कि भले ही वह क्लाइमेट चेंज से प्रभावित होने वाले देशों की लिस्ट में शुमार हैं लेकिन उनके देश में कार्बन उत्सर्जन काफी कम है इसलिए उन्हेंइश शिखर सम्मेलन में बुलावा नहीं भेजा गया.
इसे भी पढ़ेंः
चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण का काम पूरा, 17 अप्रैल को सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन
शायर मुनव्वर राना को दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती, हालत स्थिर