कैपिटल हिल के चारों ओर बिछा दी गईं लोहे का तारें, जो बाइडेन को किससे खतरा
लोहे की यह दीवार खास तौर पर इसलिए बनाई गई है, ताकि जो बाइडेन को गुरुवार रात अपने संबोधन में कोई परेशानी न हो. जनवरी 2021 में हमले के बाद सुरक्षा के लिए स्पीच से पहले अस्थायी दीवार बनाई जा रही हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों ने कैपिटल हिल में एक दीवार खड़ी कर दी है. लोहे की यह दीवार खास तौर पर इसलिए बनाई गई है, ताकि जो बाइडेन को गुरुवार रात अपने संबोधन में कोई परेशानी न झेलनी पड़े. बुधवार रात सुरक्षाकर्मियों ने लोहे की यह दीवार बनानी शुरू की और 12 फुट ऊंची बाड़ बना दी गई. इसे स्टील और लोहे के तारों का उपयोग करके बनाया गया है. फॉक्स न्यूज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इस बाड़ को देखा जा सकता है. वीडियो में कर्मचारी और मशीनों को भी दीवार बनाते हुए देखा जा सकता है.
यह चौथा राज्य है, जहां स्पीच से पहले सुरक्षा की दीवार बनाई जा रही है. 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी कैपिटल में हमला हुआ था. इसके बाद से सुरक्षा के लिए खास एहतियात बरते जा रहे हैं. एक अधिकारी के अनुसार सुरक्षा के लिए दीवार बनाना अब सामान्य बात हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि स्पीच के तुरंत बाद ही इसे हटा लिया जाएगा.
स्पीच के दौरान किससे खतरा?
स्पीच के दौरान जो बाइडेन या उनके समर्थकों को सीधे तौर पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीन के समर्थक स्पीच के दौरान बाधा पैदा कर सकते हैं. इसी वजह से अस्थायी दीवार बनाई गई है. साल 2023 में आए नियम के अनुसार कैपिटल हिल में स्थायी बाड़ नहीं बनाई जा सकती. इसी वजह से अमेरिकी पुलिस यहां अस्थायी बाड़ बना रही है. स्पीच शुरू होने से पहले इसे बनाया जा रहा है और स्पीच खत्म होने के बाद इसे हटा दिया जाएगा.
अमेरिका में लंबे समय तक चलेगा प्रचार का दौर
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. लंबे समय तक यहां प्रचार और दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच बहस का दौर चलेगा. 5 नंवबर 2024 को मतदान होंगे और अगला राष्ट्रपति जनवरी 2025 से कार्यकाल संभालेगा. अगले चार साल तक वही राष्ट्रपति सत्ता में रहेगा. इस बार भी मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ेंः आज आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट, कई सांसदों के कटेंगे टिकट, क्या बृजभूषण को मिलेगा मौका?