Joe Biden On China: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार (10 अगस्त) को चीन की आर्थिक चुनौतियों को लेकर भविष्यवाणी की. उन्होंने चीनी अर्थव्यवस्था की तुलना टाइम बम से कर दी. उन्होंने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था एक टाइम बम की तरह, जो कभी भी फट सकती है.


रॉयटर के रिपोर्ट के मुताबिक जो बाइडेन ने यूटा में एक पॉलिटिकल मनी फंडिग प्रोग्राम में मौजूद थे. जहां उन्होंने चीन के आर्थिक स्थिति पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि कमजोर विकास के कारण देश संकट में है. उन्हें कुछ समस्याएं हैं. यह अच्छा नहीं है क्योंकि जब बुरे लोगों को समस्या होती है, तो वे बुरे काम करते हैं.


शी जिनपिंग को तानाशाह कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने जून को एक मनी फंडिग प्रोग्राम में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तानाशाह भी कहा था, जिसको लेकर चीन ने उकसावे वाली कार्रवाई बताया था. इस तरह की टिप्पणी जो बाइडेन की तरफ से तब आयी थी, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन की यात्रा पूरी करने के बाद आए थे. फिलहाल अगर चीनी अर्थव्यवस्था की बात की जाए तो चीन के फैक्ट्री-गेट कीमतों में जुलाई में गिरावट जारी रही. चीन में बहुत धीमी आर्थिक विकास दर देखने को मिल रही है.


दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 
जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा, "चीन संकट में है." उन्होंने कहा कि वह चीन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते और देश के साथ तर्कसंगत संबंध चाहते हैं. बाइडेन ने बुधवार (9 अगस्त) को एक आदेश पर साइन किया है, जो कंप्यूटर चिप्स जैसे क्षेत्रों में अमेरिकी निवेश पर रोक लगाने का काम करेगी. इस पर चीन ने कहा कि वह आदेश के बारे में गंभीर रूप से चिंतित. आपको बता दें कि इस वक्त चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है.


ये भी पढ़ें:Imran Khan In Attock Jail: पाकिस्तान की अटक जेल में शौहर इमरान खान से मिलीं बुशरा बीबी, बताया PTI चीफ का हाल