Gaza Crisis: हमास-इजरायल जंग के बीच अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के लिए चिंता पैदा करने वाला बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण के वेस्ट बैंक और गाजा पर शासन करना चाहिए. गौरतलब है कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण फिलहाल वेस्ट बैंक पर शासन करता है. दुनिया भर में इसी सरकार को फिलिस्तीनियों के प्रतिनिधि के तौर पर देखा जाता है.
वाशिंगटन पोस्ट की एक लेख में बाइडेन ने कहा, जैसा कि हम शांति के लिए कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जरूरी है कि गाजा और वेस्ट बैंक पर एक ही शासन व्यवस्था काम करे. फिलिस्तीनी प्राधिकरण को फिर से एकजुट होने चाहिए ताकि दो राष्ट्र समाधान की दिशा में काम किया जा सके. जो बाइडेन ने कहा, "गाजा से फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जाने चाहिए. किसी तरह का कब्जा दोबारा नहीं होना चाहिए."
नेतन्याहू ने क्या कहा?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर फिलिस्तीनी प्राधिकरण के शासन को लेकर असहमति जताई है. नेतन्याहू ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा, मुझे लगता है कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण अभी उस हालत में नहीं है कि गाजा की बागडोर संभाल लें. हम एक बार जंग जीत जाएं फिर हम उन्हें गाजा का जिम्मा सौंप देंगे.
वेस्ट बैंक के राष्ट्रपति ने बाइडेन से की गुजारिश
फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने बाइडेन से हिंसा रोकने के लिए इजरायल पर दबाव बनाने के लिए कहा था. अमेरिका राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए उन्होंने फिलिस्तीनी टीवी के एक कार्यक्रम में कहा, मैं अमेरिका के राष्ट्रपति से आह्वान करता हूं कि आप इजरायल हमलों को रोकने के लिए दबाव बनाएं.
वेस्ट में 30 लाख फिलिस्तीनी रहते हैं, लेकिन इस इलाके में उनके साथ 5 लाख से ज्यादा यहूदी बाशिंदे रहते हैं. वेस्ट बैंक पर फिलिस्तीनियों के कब्जा है, लेकिन इजरायल पर आरोप है कि वह धीरे-धीरे इन इलाकों के आसपास अपने नागरिकों को बसा रहा है.