Joe Biden Viral Video : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन डेलावेयर में अपने घर के पास अपनी पत्नी और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ रेतीले समुद्र किनारे टहलने निकले थे. इस दौरान जो बाइडन टहलते हुए कई बार लड़खड़ाते हुए नजर आए और उनकी पत्नी जिल बाइडन उन्हें संभालते हुई नजर आईं. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
रेत पर अपने संतुलन बनाते दिखे राष्ट्रपति
दरअसल, वीडियो में 81 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी पत्नी के साथ टहलते समय कई बार रेत में लड़खड़ा रहे थे. इस दौरान एक बार उनकी पत्नी जिल बाइडन उनका हाथ पकड़कर गिरने से बचाती हुई दिखाई दीं.
सोशल मीडिया पर बाइडन का वीडियो खूब हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का समुद्र किनारे रेत पर लड़खड़ाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद 81 वर्षीय राष्ट्रपति की शारीरिक फिटनेस के बारे में फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बता दें कि जो बाइडन इसके पहले भी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कई बार कोई बात बोलते हुए भूल जाते थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.
रिपब्लिकन कमेटी ने भी ली चुटकी
रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (RNC) के मीडिया प्लेटफॉर्म RNC रिसर्च ने अपने एक्स अकाउंट पर बाइडन का वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा, ‘बाइडन वर्तमान में डेलावेयर में अपने समुद्र किनारे के घर में रेत पर जूझ रहे हैं' वहीं दूसरी ओर, दक्षिणपंथी पॉडकास्ट होस्ट बेनी जॉनसन ने भी इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘जो बाइडन के नवीनतम प्रतिद्वंद्वीः सैंड (रेत).’
पहले भी कई बार लड़खड़ा चुके हैं जो बाइडन
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई में अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावी अभियान के दौरान जो बाइडन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक डिबेट में भी बोलते हुए असहज नजर आ रहे थे. साथ ही वह कैमरे के सामने भी वह भ्रमित नजर आए.
चुनाव जीतने पर ट्रंप को दी बधाई
राष्ट्रपति जो बाइडन ने 5 नवंबर को संपन्न हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उन्हें व्हाइट हाउस में मीटिंग के लिए भी आमंत्रित किया.
यह भी पढ़ेंः ट्रंप ने जीतते ही चीन को दिया बड़ा झटका, माइक वाल्ट्ज को बनाया NSA, जानें क्यों ड्रैगन के लिए खतरनारक है ये कदम