वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट ने मोंटेनेग्रो को नाटो के 29वें सदस्य के रूप में शामिल करने के लिए भारी मतदान किया है. इस पहल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है और इसे पूर्वी यूरोप में रूस के हस्तक्षेप के प्रतिरोध के रूप में देखा जा रहा है.


हफ्ते की शुरूआत में एक प्रक्रिया के तहत हुए मतदान के बाद छोटे बाल्कन राष्ट्र को नाटो गठबंधन में शामिल करने की संधि के पक्ष में मतदान हुआ जिसमें पक्ष में 97 और विरोध में 2 वोट पड़े.


अब ट्रंप से इसपर औपचारिक मुहर लगावाने के लिए इसे व्हाइट हाउस में भेजा जाएगा. आज की तारीख तक 25 अन्य नाटो सदस्यों ने मोंटेनेग्रो को शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी है. 6.2 लाख की जनसंख्या वाले इस देश को एक भू-रणनीतिक सहयोगी के तौर पर देखा गया है.


नीदरलैंड और स्पेन ने अभी तक इसे अपनी मंजूरी प्रदान नहीं की है. एक समय में यूगोस्लाविया का हिस्सा रहे इस देश का हवाला देते हुए सीनेट में मतदान से पहले सीनेटर डेमोक्रेट क्रिस मर्फी ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि अगर मोंटेनेग्रो जुड़ता है तो हमारा गठबंधन मजबूत होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के नक्शे पर इसका एक विशेष स्थान है.’’