Mary Milben's Visit To India: अफ्रीकी अमेरिकी गायिका और अमेरिका (US) की सांस्कृतिक राजदूत मैरी मिलबेन (Mary Millben) 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (75th Independence Day Celebration) में भाग लेने और परफॉर्म करने के लिए भारत की यात्रा करेंगीं. 40 वर्षीय गायिका 'ओम जय जगदीश हरे' और 'जन गण मन' की पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. मिलबेन विदेश मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) द्वारा भारत में आमंत्रित किए जाने वाली पहले अमेरिकी और अफ्रीकी अमेरिकी कलाकार हैं. घोषणा के मुताबिक, वह अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली विशेष अतिथि (Special Guest) होंगी. वह 1.4 अरब लोगों के दर्शकों के लिए परफॉर्मे करेंगीं.


मिलबेन ने वीडियो ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए डॉ मार्टिन लूथर किंग जूनियर की 1959 में की गई पहली भारत यात्रा का जिक्र करती हैं. वह कहती हैं, “किंग ने कहा था कि अन्य देशों में मैं एक टूरिस्ट के तौर पर जा सकता हूं, लेकिन भारत में मैं एक तीर्थयात्री के तौर पर आया हूं. मैं उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए बहुत उत्साहित हूं, भारत की अपनी पहली तीर्थयात्रा को लेकर.”


 






वीडियो में, मिलबेन नवनिर्वाचित भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भारत सरकार का धन्यवाद देती हैं.


पहली बार भारत में प्रदर्शन करते हुए, मिलबेन NFT ग्लोबल कंपनी Abris.io की सह-संस्थापक और सीईओ और यूएस-भारत संबंधों (US-India Relations) पर एक रणनीतिक सलाहकार प्रिया सामंत (Priya Samant) के साथ देश का दौरा करेंगी,  और इंडियास्पोरा ग्लोबल फोरम (Indiaspora Global Forum) में उपस्थिति दर्ज कराएंगी, देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ और इंडियास्पोरा की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में.


यह भी पढ़ें: 


United States: बाइडेन की महत्वकांक्षी जलवायु योजना को सीनेट की मंजूरी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही ये बात


Israel-Gaza: शांति की उम्मीद! गाजा में युद्धविराम लागू, तीन दिनों तक चली हिंसा में 15 बच्चों सहित 43 लोगों की गई जान