China-India Relations: चीन और वहां के लोगों को लेकर क्या सोचते हैं भारतीय, रिसर्च रिपोर्ट में खुलासा
China-India: चीन में हाल ही में एक सर्वे किया गया था जिसमें लगभग 60 फीसदी चीनी लोगों ने भारत को अपना दोस्त मानने से इनकार कर कर दिया था.
China-India Relations: आज के वक्त में चीन और भारत एशिया के दो ऐसे मुल्क है, जो बेहद मजबूत स्थिति में है. ये दोनों देशों ने अपनी आजादी के बाद से बहुत ही ज्यादा तरक्की की है. हालांकि, इन दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं है, जैसा कि एक पड़ोसी देशों के बीच होना चाहिए. इसकी सबसे बड़ी वजह है सीमा विवाद. इसको लेकर साल 1965 में लड़ाई भी हो चुकी है.
आज के वक्त में भारत और चीन एक-दूसरे को अपना मजबूत प्रतिद्वंदी मानते हैं. इसको लेकर भारत के लोग चीन के बारे में क्या विचार रखते है, इसी मुद्दे पर अमेरिका की प्यू रिसर्च सेंटर ने एक सर्वे किया है.
अमेरिका की प्यू रिसर्च सेंटर ने चीन के प्रति भारतीयों का विचार जानने के लिए सर्वे किया. ये सर्वे 25 मार्च से 11 मई के बीच किया गया, जिनमें कुल 2,611 भारतीयों को शामिल किया गया. इस सर्वे में ये पाया गया कि दो-तिहाई भारतीय लगभग 1740 यानी 66 फीसदी इंडियन चीन के खिलाफ है. ऐसे लोग चीन को भारत के लिए सही मानते हैं.
66 फीसदी भारतीयों का चीन के प्रति विपरीत विचार
प्यू रिसर्च सेंटर की सर्वे में 66 फीसदी भारतीयों का चीन के प्रति विपरीत विचार रखने की कई वजह मानी जा सकती है. आइये समझते हैं. सबसे पहला सीमा विवाद, जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच आए दिन हालत गंभीर बने रहते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब चीन की सरकार ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन के हिस्से को अपने स्टैंडर्ड मैप में दिखा दिया. इससे पहले इसी साल अप्रैल के महीने में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के लगभग 11 जगहों के नाम मंदारिन भाषा में लिखा था और कई सेंबल को भी चीनी तरीके से पेश किया था.
चीन में किया गया सर्वे
हाल ही में चीन में एक सर्वे किया गया था, जिसमें लगभग 60 फीसदी चीनी लोगों ने भारत को अपना दोस्त मानने से इंकार कर कर दिया था. सीधे भाषा में समझे तो 60 फीसदी लोगों ने भारत को अपना दुश्मन माना था.
वहीं मात्र 3 फीसदी लोगों ने भारत को अपना दोस्त माना था. इससे एक बात साफ समझ में आती है कि दोनों देश के लोगो का पसंद और नापसंद का आंकड़ा लगभग बराबर भी है.
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद की वजह से झड़प भी हो चुकी हैं. साल 1975 के बाद सबसे पहले साल 2020 में झड़प हुई थी, जिसमें कई भारतीय सैनिक समेत चीनी सैनिकों की जान चली गई थी. इसके 2 सालों बाद यानी 2022 दिसंबर में अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया था.
ये भी पढ़ें: