Viral News: जिंदगी के एक मोड़ पर हर इंसान को अपने लिए एक जीवनसाथी की जरूरत होती है. ऐसे में कुछ लोग समय पर अपने लिए जीवनसाथी की तलाश लेते हैं तो कुछ किस्मत के ऊपर छोड़ देते हैं. ऐसी ही एक तलाश अमेरिका की महिला को है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के जमाने में इस महिला ने अपने लिए जीवनसाथी को ढूढ़ने का जो नायब तरीका निकाला है, वह हैरान करने वाला है. दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर यह महिला अपने लिए एक पार्टनर की तलाश कर रही है. महिला ने अपने हाथों में एक तख्ती ली हुई है. जिसपर लिखा है, 'एक पति की तलाश है.' इसके अलावा उसने तख्ती के नीचे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी दिया है. इस अनोखे तरीके को देखने के बाद वहां से गुजरने वाला हर शख्स उसे रुककर देख रहा है.
तेजी से वायरल हो रही वीडियो
सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार महिला की पहचान 29 वर्षीय करोलिना गीट्स के रूप में हुई है. वह मैनहटन की रहने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार इस महिला ने पहले अपने पार्टनर की तलाश में डेटिंग ऐप्स का सहारा लिया, लेकिन वहां इसे कुछ हासिल नहीं हो पाया.
महिला का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए इंसान की सही पहचान नहीं की जा सकती, इसके साथ ही चैटिंग में बहुत समय भी बर्बाद होता है. ऐसे में उसके दिमाग में कुछ हट कर करने का आईडिया आया.
फॉक्स न्यूज से बात करते हुए गीट्स ने बताया कि ये चीजें मुझे बहुत ऊर्जा देती हैं और साथ लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. महिला ने आगे कहा, "मुझे सड़क पर देखने के बाद एक शख्स मिला है. अब मैं उसके संपर्क में हूं और हम एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. हम देखेंगे कि भविष्य में क्या होता है? फिलहाल हम सिर्फ बात कर रहे हैं."