Bees Attack : मधुमक्खियों के काटने से वेंटिलेटर पर अमेरिकी युवक, अफ्रीकी किलर मधुमक्खियों ने 20,000 बार मारा डंक
African Killer Bees : 20 वर्षीय ऑस्टिन बेल्लामी (Austin Bellamy) को अफ्रीकी मधुमक्खियों (African Killer Bees ) ने लगभग 20,000 बार डंक मारा, जिसके बाद वह कोमा में चला गया.
Washington : अमेरिकी राज्य ओहियो (Ohio) में एक युवक को हजारों बार मधुमक्खियों ने डंक मार दिया. उसके परिवार और स्थानीय मीडिया से पता चला है कि 20,000 बार मधुमक्खियों के काटने के बाद युवक को लाइफ स्पोर्ट सिस्टम में रखा गया है. 20 वर्षीय ऑस्टिन बेल्लामी (Austin Bellamy) मंगलवार को कोमा में चला गया था. फिलहाल उसका इलाज जारी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह अपने एक दोस्त के लिए पेड़ का काम कर रहा था. इस दौरान उसने गलती से मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया और मधुमक्खियों ने उसपर अटैक कर दिया. बेल्लामी इस समय वेंटिलेटर पर है. एक स्थानीय मीडिया आउटलेट फॉक्स 19 ने बताया कि 20 वर्षीय ऑस्टिन बेलामी मंगलवार की रात चिकित्सकीय रूप से प्रेरित कोमा में था.
बता दें कि, जब धुमक्खी डंक मारती है तो उस जगह पर सूजन तो आ ही जाती है, साथ ही तेज दर्द भी शुरू हो जाता है. कई बार तो दर्द और जहर के प्रभाव से बुखार भी हो जाता है. वहीं, मधुमक्खियां जब एक साथ हमला करती हैं तो 1100 से ज्यादा ही डंक लगते हैं.
अफ्रीकी मधुमक्खियों ने किया अटैक
दरअसल, वह नींबू के पेड़ की टहनियों को काट रहा था. इस दौरान अफ्रीकी मधुमक्खियों (African Killer Bees) ने 20,000 से अधिक ज्यादा बार उसे काट लिया. हालांकि, उसने इस दौरान खुद को काफी बचाने की कोशिश भी की. उसका परिवार भी मौके पर मौजूद था लेकिन, वह उसे हमले से बचा नहीं पाए.
हालांकि, डॉक्टरों को उम्मीद है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इनमें से करीब 30 मधुमक्खियों को बेल्लामी ने निगल लिया था, जिन्हें निकालने में डॉक्टरों को एक दिन से ज्यादा समय लगा. उन्होंने बताया कि मधुमक्खियां निगलने के कारण हालत और ज्यादा खराब हो गई थी.
ये भी पढ़ें :
गूंजती रहे आंगन में किलकारियां: क्या है भारत में प्रति 1 हजार नवजात बच्चों में मौत की दर?