लॉस एंजिलिस: दुनिया में फैली हुई महामारी कोविड-19 से निपटने के तरीकों में चूक के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और लॉकडाउन को तोड़ फ्लोरिडा में बीच पर इकट्ठे हुए अमेरिकी छात्रों को लोगों ने देश का ‘‘सबसे बड़ा मूर्ख’’ माना है. कोरोनो वायरस के संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज कर बीच पर मस्ती करते हज़ार लोगों की तस्वीरें पिछले महीने सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाग इसकी कड़ी आलोचना हुई थी.


माना जा रहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के तरीकों, जांच में देरी और जल्दबाजी में ईस्टर पर देश को खोलने के फैसले को वापस लेने के लिए ट्रम्प की काफी आलोचना हो रही है।


अमेरिकी मीडिया सलाहकार ने ‘अप्रैल फूल डे’ पर किया गया एक सर्वेक्षण जारी किया. जिसमें जनता ने दोनों की कड़ी आलोचना की है. आपको बता दे सर्वे में 1 हज़ार से अधिक अमेरिकियों को 25 से 27 मार्च के बीच में फोन किया गया, जिनमें से 51 प्रतिशत लोगों ने ट्रम्प के मूर्खतापूर्ण तरीके से पेश आने की बात कही. जबकि 50 प्रतिशत लोगों की ये राय मियामी में इकट्ठी हुई भीड़ को लेकर भी थी.


ये भी पढ़े:


COVID 19: अमेरिका से दर्दनाक खबर, 6 हफ्ते के मासूम की कोरोना से मौत


कोरोना का वर्ल्ड रिपोर्ट कार्ड:अमेरिका के न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा तबाही,83 हजार से ज्यादा संक्रमित