अमेरिका के इस राजदूत ने कहा- भारत मुश्किल पड़ोसियों के बीच है, अगर जरूरत पड़ी तो मैं...
भारत के लिए नामित अगले अमेरिकी राजदूत माइकल गार्सेटी ने कहा है कि भारत ‘कठिन पड़ोसियों’ के बीच स्थित है. वो भारत की क्षमता को मजबूत करने के अमेरिकी प्रयासों को और आगे बढ़ाएगें.
भारत के लिए नामित अगले अमेरिकी राजदूत लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक माइकल गार्सेटी ने कहा है कि भारत ‘‘कठिन पड़ोसियों’’ के बीच स्थित है. उन्होंने आगे कहा कि, अगर उनके नाम की पुष्टि होती है तो वो भारत की क्षमता को मजबूत करने के अमेरिकी प्रयासों को और आगे बढ़ाएगें.
भारत के लिए अमेरिका के राजदूत पद पर अपने नाम की पुष्टि संबंधी सुनवाई के दौरान गार्सेटी ने सांसदों से कहा, ‘‘भारत कठिन पड़ोसियों के बीच स्थित है. यदि मेरे नाम की पुष्टि हो जाती है तो मैं इसकी सीमाओं एवं संप्रभुता की रक्षा करने और हमलों को रोकने की भारत की क्षमता को मजबूत करने के अमेरिकी प्रयासों को और आगे बढ़ाऊंगा.’’
#WATCH | India is situated in a tough neighborhood.If confirmed, I intend to double-down on our efforts to strengthen India’s capacity to secure its borders and deter aggression through counterterrorism coordination: Eric Garcetti on his nomination as US Envoy to India pic.twitter.com/JqfFDoE6iV
— ANI (@ANI) December 15, 2021
रक्षा साझेदारी को बढ़ाये जाने की होगी कोशिश
गार्सेटी ने कहा कि वह ‘‘सूचना साझा करके, आतंकवाद विरोधी समन्वय, नौवहन गश्त की संयुक्त स्वतंत्रता और सैन्य अभ्यास (जिसमें मैंने अपने भारतीय समकक्षों के साथ एक नौसेना अधिकारी के रूप में भाग लिया है) और हमारी सर्वोत्तम रक्षा प्रौद्योगिकियों की बिक्री’’ के माध्यम से ये प्रयास करेंगे ताकि ‘‘हमारी बड़ी रक्षा साझेदारी को उसकी पूरी क्षमता तक आगे बढ़ाया जा सके.’’
उन्होंने कहा कि अगर उनके नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वह अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) और एजेंडा 2030 जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी के माध्यम से हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के साहसिक दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

