US News: अमेरिका के मोंटगोमरी काउंटी में बिजली के तारों से टकराया विमान, 90 हजार घरों की बिजली गुल
America: बारिश के मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई. अब पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई है. लोगों को कई परेशानियों क सामना करना पड़ रहा है.
America News: अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में कल रात (27 नवंबर) एक छोटा विमान बिजली की लाइनों से टकरा गया. इसके बाद से मोंटगोमरी काउंटी में व्यापक बिजली कटौती होने की खबर है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन काउंटी में ब्लैकआउट के कारण 90 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है. साथ ही इससे लोगों का व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
मोंटगोमरी काउंटी पुलिस विभाग ने ट्वीट किया, एक छोटा विमान रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में बिजली की लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई. बारिश के मौसम के कारण एक व्यावसायिक क्षेत्र के पास छोटे विमान की दुर्घटना हुई. अनुमान लगाया गया है कि विमान 10 मंजिल ऊपर तक बिजली की तार से टकराया होगा. फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि बिजली कब तक आएगी.
ये भी पढ़ें-