New Covid Variant: नए कोरोना वेरिएंट 'ओमिक्रोन' से दुनियाभर में हड़कंप, मॉडर्ना ने कहा- जल्द तैयार कर रहे बूस्टर शॉट
New Covid-19 Variant: मॉडर्ना ने कहा कि यह कंपनी की उन तीन रणनीतियों में शामिल है, जो वे नए खतरों से निपटने के लिए कर रही है, जिसमें मौजूदा वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाना भी शामिल है.
![New Covid Variant: नए कोरोना वेरिएंट 'ओमिक्रोन' से दुनियाभर में हड़कंप, मॉडर्ना ने कहा- जल्द तैयार कर रहे बूस्टर शॉट Amid concern on Omicron variant Moderna Says It Will Develop Booster Shot For New Covid Strain New Covid Variant: नए कोरोना वेरिएंट 'ओमिक्रोन' से दुनियाभर में हड़कंप, मॉडर्ना ने कहा- जल्द तैयार कर रहे बूस्टर शॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/3f9c197d43ea85d474f1f01f791d8b9c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Variant: कोरोना के नए वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में सामने आने के बाद दुनियाभर के देशों में दहशत है. कई देशों ने यात्रा पर प्रतिबंध की घोषणा की है. इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसका नाम ओमिक्रोन देते हुए इसके खतरे को लेकर दुनिया को चेताया है. इधर, अमेरिका दवा निर्माता कंपनी मॉर्डना ने शुक्रवार को कहा कि वह नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रोन के खिलाफ बूस्टर शॉट तैयार करेगा.
न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मॉडर्ना ने कहा कि यह कंपनी की उन तीन रणनीतियों में शामिल है, जो वे नए खतरों से निपटने के लिए कर रही है, जिसमें मौजूदा वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाना भी शामिल है. मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बैंसेल ने कहा- कई दिनों से कोरोना के म्यूटेट कर बना नया वेरिएंट ओमिक्रोन चिंता का कारण बना हुआ है. इस वैरिएंट के खिलाफ हम अपनी रणनीतिक को जल्द से जल्द अंजाम देने में लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को भी ‘बेहद तेजी से फैलने वाले चिंताजनक वेरिएंट’ की कैटेगरी में रखा गया था, जिसका प्रसार दुनियाभर में हुआ था और बड़ी संख्या में लोग इसका शिकार हुए थे. ओमिक्रोन पहले वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलता था और तेजी से ही लोगों को बीमार बनाता था. ऐसा ही नए वेरिएंट ‘Omricron’ के बारे में कहा जा रहा है.
शुक्रवार को WHO के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन वायरस एवोल्यूशन (TAG-VE) की बैठक बुलाई गई, जिसमें नए वेरिएंट B.1.1.529 और इसके व्यवहार पर चर्चा हुई. मीटिंग के बाद डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने बताया कि अभी शुरुआती अध्ययन से पता चला है कि नया वेरिएंट बहुत अधिक संख्या में म्यूटेंट हुआ है.
मिले साक्ष्यों के आधार पर WHO के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने उसे सलाह दी कि इस वेरिएंट को चिंता के रूप में नामित किया जाना चाहिए और WHO ने B.1.1529 को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' के रूप में नामित कर दिया. इसके साथ ही, ग्रीक अक्षर प्रणाली के तहत "Omricron" नाम भी दे दिया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)