USA में वोटिंग कल, कोरोना के कहर से अब तक 2.30 लाख लोगों ने गंवाई जान, ट्रंप के वैक्सीन वाले दावे का नहीं निकला परिणाम
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,30,320 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 91,11,013 हो गई
![USA में वोटिंग कल, कोरोना के कहर से अब तक 2.30 लाख लोगों ने गंवाई जान, ट्रंप के वैक्सीन वाले दावे का नहीं निकला परिणाम amid corona epidemic us citizens vote for presidential election tomorrow 91 million covid cases so far USA में वोटिंग कल, कोरोना के कहर से अब तक 2.30 लाख लोगों ने गंवाई जान, ट्रंप के वैक्सीन वाले दावे का नहीं निकला परिणाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/04035330/france-coronavirus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस महामारी के खतरे के बीच कल यानि 3 नवंबर को अमेरिकी मतदाता राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालेंगे. इस चुनाव में अमेरिका में कोरोना वायरस का मुद्दा सबसे बड़ा रहा है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस अमेरिका में मिले हैं और सबसे ज्यादा इसी देश में लोगों ने दम तोड़ा है. कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.30 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में यह महामारी घातक रूप ले चुकी है. यहां अब तक 91 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
सबसे ज्यादा मौत न्यूयॉर्क में
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,30,320 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 91,11,013 हो गई है. कोरोना वायरस से अमेरिका में न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है. अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,511 लोगों की मौत हुई है. न्यू जर्सी में अब तक 16,350 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 17,656 लोगों ने दम तोड़ा है.
इसके अलावा टेक्सास में इसके कारण 18,464 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 16,761 लोगों की जान गई है. वहीं मैसाचुसेट्स तथा इलिनॉयस में करीब 10 हजार जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.
ट्रंप भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने चुनावी भाषण में कोरोना वायरस के वैक्सीन का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि अक्टूबर के आखिर या नवंबर के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस का वैक्सीन आ सकता है. हालांकि अमेरिका अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने में सफल नहीं रहा है. इस बीमारी से खुद डोनाल्ड ट्रंप से संक्रमित हो गए थे.
US Election: जानिए भारतीय समय के मुताबिक कल कब से पोलिंग शुरू होगी, कब तक नतीजे आएंगे
US Presidential Election: ताजा सर्वे में बाइडेन को 4 प्रमुख राज्यों में बढ़त, ट्रंप को लगा बड़ा झटका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)