नयी दिल्ली: संकट का सामना कर रहा वेनेजुएला इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए भारत से समर्थन की उम्मीद लगाए हुए है. इस दक्षिण अमेरिकी देश ने विरोध प्रदर्शनों को भड़काने के लिए पश्चिमी ताकतों पर आग में घी डालने का आरोप लगाया है.


दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार वेनेजुएला में है और यह देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसकी वजह दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट है जिसके चलते यहां के नागरिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

यहां वेनेजुएला के दूतावास में वहां के राजदूत अगस्तो मोनिटेल ने जोर देकर कहा कि साम्राज्यवादी ताकतों को देश को ‘असफल राष्ट्र’ घोषित करने के लिए यहां की आर्थिक समस्याओं का तर्क नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारत समेत हर एक राष्ट्र से समर्थन चाहिए.’’